menu-icon
India Daily

Elvish Yadav House Firing: घर पर गोलीबारी के बाद एल्विश यादव का आया पहला रिएक्शन, जानें इंस्टग्राम में पोस्ट क्या कुछ लिखा

Elvish Yadav House Firing: रविवार सुबह यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम घर पर तीन अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने हमला किया और दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं थी. सोमवार (18 अगस्त) को यूट्यूबर ने आभार व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Elvish Yadav House Firing
Courtesy: Social Media

Elvish Yadav House Firing: रविवार तड़के मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर एक सनसनीखेज हमला हुआ. तीन अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने सेक्टर 56 में उनके आवास पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें 24 से अधिक गोलियां चलाई गईं. यह घटना सुबह 5:30 से 6:00 बजे के बीच हुई, जब परिवार गहरी नींद में था. सोमवार को एल्विश ने एक बयान जारी कर समर्थन के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा, 'आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं तहे दिल से आभारी हूं. मैं और मेरा परिवार सुरक्षित और स्वस्थ हैं. हम आपके प्रेम और चिंता की सराहना करते हैं.'

सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर बंदूकें लिए घर की ओर दौड़ते दिखे, जिन्होंने गेट, दरवाजे, खिड़कियां और ऊपरी मंजिल की बालकनियों पर गोलियां चलाईं. एल्विश के पिता ने बताया कि गोलियों की आवाज से परिवार की नींद टूटी और लगभग 25-30 राउंड फायरिंग हुई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फुटेज का विश्लेषण कर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है.

Elvish Yadav House Firing
Elvish Yadav House Firing Instagram

किस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी?

हमले के कुछ घंटों बाद, 'भाऊ गैंग' नामक समूह ने इसकी जिम्मेदारी ली. भाऊ रिटोलिया नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि हमला एल्विश द्वारा सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार के कारण किया गया, जिसने 'कई जिंदगियां बर्बाद' कीं. पोस्ट, जिस पर 'भाऊ गैंग 2020 से' का स्टाम्प था, में लिखा, 'जय भोले की! आज एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने की. हमने अपनी मौजूदगी दर्ज की. उसने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार कर कई घर उजाड़े.' गैंग ने अन्य प्रभावशाली लोगों को चेतावनी दी कि ऐसे ऐप्स का प्रचार करने वालों को 'कभी भी गोली या कॉल' आ सकता है.

एल्विश यादव के घर गोलीबारी

इस घटना ने फैंस और समुदाय में दहशत फैला दी है, लोग पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. गुरुग्राम पुलिस ने गैंग के दावों की सत्यता और उनके इरादों की जांच शुरू की है, साथ ही संगठित अपराध से संबंध की भी पड़ताल कर रही है. यह घटना डिजिटल युग में सार्वजनिक हस्तियों के सामने बढ़ते खतरों को उजागर करती है और ऑनलाइन प्रचार से जुड़े जोखिमों पर सवाल उठाती है.