menu-icon
India Daily

Gadar 3 Update: गदर 3 को लेकर अनिल शर्मा का बड़ा खुलासा, अमीषा पटेल संग रिश्तों पर अब क्या बोल गए...

Gadar 3 Update: गदर 2 की धमाकेदार सफलता के बाद अब गदर 3 को लेकर फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और अगले दो सालों में शूटिंग शुरू हो जाएगी. साथ ही उन्होंने अमीषा पटेल संग हुए विवाद पर भी खुलकर बात की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gadar 3 Update
Courtesy: Social Media

Gadar 3 Update: फिल्म गदर 2 की शानदार सक्सेस के बाद फिल्म डायरेक्टर अनिल शर्मा ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि गदर 3 की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है. साथ ही उन्होंने फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ अपने रिश्तों पर भी खुलकर बात की है. गदर 2 की रिलीज के दौरान अनिल शर्मा और अमीषा पटेल के बीच मतभेद सामने आए थे. अमीषा ने दावा किया था कि फिल्म के क्लाइमेक्स में उनकी जानकारी के बिना बदलाव किया गया, जिससे उन्हें 'ठगा हुआ' महसूस हुआ. 

अमीषा पटेल के लगाए हुए इल्जाम पर अनिल शर्मा ने इस विवाद को खारिज करते हुए कहा था कि अमीषा 'मूडी' हैं, लेकिन वह उन्हें अब भी अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं. मीडिया संग बातचीत में अनिल शर्मा ने कहा, 'अमीषा के साथ मेरा रिश्ता अब बहुत अच्छा है. वक्त के साथ-साथ सब चीजें सही हो जाती हैं. अभी सब बढ़िया है.'

गदर 3 के लिए अमीषा पटेल ने रखी ये शर्त

खबरों की मानें तो अमीषा पटेल ने साफ कहा है कि वह गदर 3 में तभी काम करेंगी जब उनकी और सनी देओल के किरदार तारा सिंह की प्रेमकहानी फिल्म का केंद्रबिंदु बनी रहे. इस पर डायरेक्टर ने जवाब दिया, 'सकीना और तारा गदर का अभिन्न अंग हैं. लेकिन हम गदर 3 की रिलीज से पहले उनके किरदार के बारे में और बात करेंगे.'

एक्स पर चैट सेशन में अमीषा ने स्वीकार किया कि उनके और टीम के बीच 'रचनात्मक मतभेद' हैं. उन्होंने साफ कहा कि वह फिल्म के लिए तभी प्रतिबद्ध होंगी जब वह स्क्रिप्ट को लेकर 'बेहद उत्साहित' होंगी. इसके अलावा, मनीष पॉल के पॉडकास्ट पर उन्होंने आरोप लगाया कि गदर 2 के कुछ क्लाइमेक्स हिस्से उनकी जानकारी के बिना शूट किए गए थे. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह अब 'बीती बातों को भूल जाना' चाहती हैं.

गदर 3 की कहानी पर लगी मुहर

अनिल शर्मा ने पुष्टि की कि गदर 3 पर काम जोरों से चल रहा है. उन्होंने कहा, 'गदर 3 जरूर बनेगी... हम अगले दो सालों में इसकी शूटिंग शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं. हम पहले ही स्क्रिप्ट पर काम कर चुके हैं. यह तारा और जीते की कहानियों पर केंद्रित होगी.'

डायरेक्टर ने गदर 2 की ऐतिहासिक सफलता को याद करते हुए बताया, '9 अगस्त की शाम को हमने लगभग 20 लाख टिकट बेचे. मुझे लगता है कि कोई भी दूसरी फिल्म ऐसा इतिहास नहीं रच पाई है.'