menu-icon
India Daily

Yo Yo Honey Singh: हनी सिंह की तस्वीर देखकर टेंशन में आए फैंस, तो रेपर ने रिएक्शन देकर बताया सच

Yo Yo Honey Singh: गायक-रैपर यो यो हनी सिंह ने 95 किलो से 77 किलो तक का सफर तय कर सबको चौंका दिया है. फैंस ने उनकी अचानक हुई वजन कमी पर सेहत की चिंता जताई, लेकिन हनी ने मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए साफ किया कि वह बस शानदार दिनों की तैयारी कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Yo Yo Honey Singh
Courtesy: Social Media

Yo Yo Honey Singh: मशहूर सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने केवल एक महीने में 17 किलो वजन घटाकर 95 किलो से सीधे 77 किलो कर लिया है. इस जबरदस्त बदलाव ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. हाल ही में एक फैन ने सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई, जिस पर हनी सिंह ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया है.

दरअसल, एक फैन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें हनी सिंह की पुरानी और नई तस्वीरों की तुलना की गई है. वीडियो में लिखा गया कि हनी की नाक और शरीर में बदलाव साफ दिख रहा है और यह भी कहा कि 'लगता है उनकी जिंदगी में कुछ बड़ा हुआ है, जिसे वह छुपा रहे हैं.' इस पर हनी सिंह ने तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा, 'कुछ नहीं हुआ मनहूस, मैं शानदार दिनों के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं.'

फिटनेस कोच ने बताया हनी का डाइट प्लान

हनी सिंह के फिटनेस कोच और मिस्टर एशिया 2022 अरुण कुमार ने उनके डाइट प्लान का खुलासा किया है.

  •  सुबह: एक ग्रीन जूस और ब्लेंड की हुई सब्जियां या उनका गूदा.
  •  दोपहर का भोजन: चावल के साथ उबला हुआ चिकन, जिसमें प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट का संतुलन होता है.
  •  शाम: वेजिटेबल सूप या उबला हुआ चिकन.
  •  रात का खाना: हरी सब्जियों या सूप की आखिरी सर्विंग, जो विटामिन और फाइबर प्रदान करती है.

हनी सिंह का वर्कआउट रूटीन

उनकी फिटनेस दिनचर्या में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, कार्डियो और हाई-रेप ट्रेनिंग शामिल हैं. उनके कोच का कहना है कि हनी सिंह कभी भी वर्कआउट मिस नहीं करते, चाहे सुबह जल्दी उठना पड़े या देर रात तक करना पड़े. हनी सिंह के इस ट्रांसमॉर्मेशन के बाद फ़ैंस कयास लगा रहे हैं कि वह अपने आने वाले म्यूजिक प्रोजेक्ट्स और स्टेज परफॉर्मेंस के लिए खुद को फिट बना रहे हैं.