Earthquake in Assam: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने सोमवार को बताया कि असम के नागांव जिले में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. तेजपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर दर्ज किए गए भूकंप की गहराई 35 किलोमीटर थी और इसे आज दोपहर लगभग 12.09 बजे महसूस किया गया.
EQ of M: 4.3, On: 18/08/2025 12:09:33 IST, Lat: 26.28 N, Long: 92.71 E, Depth: 35 Km, Location: Nagaon, Assam.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) August 18, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/jsTU2mc70b
इस बीच, 17 अगस्त को शाम 5:30 बजे राजस्थान के चुरू क्षेत्र में 3.1 तीव्रता का एक और भूकंप दर्ज किया गया. 10 किलोमीटर की गहराई पर महसूस किया गया यह भूकंप 7.56 अक्षांश और 74.01 देशांतर पर आया.
पूर्वी नेपाल में आया था भूकंप
रविवार को नेपाल में भी भूकंप आया. पूर्वी नेपाल के रामेछाप जिले में आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता दर्ज की गई. हालांकि, भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली. पिछले महीने रूस में भयंकर भूकंप के झटके महसूस किया गया. कामचटका में 8.8 की तीव्रता का भूकंप आया था.
इंडोनेशिया में भूकंप के झटके
इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी. 12 अगस्त को इंडोनेशिया के जयापुरा में भूकंप आया था. इसकी तीव्रता 6.4 थी. कुछ दिन पहले तुर्किए के बलिकेसिर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.