Border 2: 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ समेत अन्य कलाकारों ने अपने अभिनय से सिनेमा प्रेमियों के दिलों में एक अलग जगह बना ली थी. सनी देओल ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी. इसी तरह उनकी फिल्म 'गदर' ने भी गदर काटा था. 'गदर 2' ने भी एक अलग छाप छोड़ी थी. अब इसी तरह बॉर्डर 2 भी दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने के लिए तैयार है. इस फिल्म में अभिनेता दिलजीत दोसांझ की भी एंट्री हो चुकी है.
'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ भी बॉर्डर पर बंदूक चलाते और देशवासियों में देशभक्ति की एक अलग लहर छोड़ते नजर आएंगे. 'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने प्रोजेक्ट को लेकर दिलजीत की एंट्री की अनाउंसमेंट की.
मेकर्स ने एक प्रोमो के जरिए दिलजीत दोसांझ के 'बॉर्डर 2' शामिल होने की जानकारी दी. इस प्रोमों में सोनू निगम द्वारा गाया गया 'बॉर्डर' फिल्म का गाना संदेसे आते हैं भी सुनाई देता है. टेक्स्ट फॉर्मेट में दिलजीत दोसांझ के फिल्म में एंट्री होने की की सूचना दी जाती है.
इस प्रोमों में दिलजीत दोसांझ की आवाज में एक डॉयलॉग भी है. वो डॉयलाग है, "इस देश की तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से..., इन सरहदों पर जब गुरु के बाज पहरा देते हैं."
सनी देओल और और दिलजीत दोसांझ ने भी इस प्रोमो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है. दिलजीत ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, "पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम! ऐसी पावरफुल टीम के साथ खड़ा होकर मैं खुद को बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहू हूं."
'बॉर्डर 2' में अभी तक जो अनाउंसमेंट हुई है उसमें वरुण धवन और आयुष्मान खुराना का भी नाम शामिल है. जून में सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' को लेकर अनाउंसमेंट की थी. इस फिल्म के बारे अनाउंस करते हुए मेकर्स ने कहा था कि 'बॉर्डर 2' देश की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होगी. इस फिल्म में अब तक कई बड़े कलाकारों के शामिल होने की अनाउंसमेंट की जा चुकी है. आने वाले समय में और भी कई बड़े नाम इस फिल्म के साथ जुड़ सकते हैं.