menu-icon
India Daily

Border 2 में हो गई दिलजीत दोसांझ की एंट्री, प्रोमो ने बांध दिया समां

Film Border 2: 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' के सेकेंड पार्ट यानी 'बॉर्डर 2' को लेकर बड़ा अनाउसंमेंट हुआ है. अब इस फिल्म में अभिनेता दिलजीत दोसांझ का भी नाम जुड़ गया है. एक प्रोमो जारी करके इसकी जानकारी दी गई है. सनी देओल ने प्रोमो को शेयर करते हुए 'बॉर्डर 2' में दिलजीत के शामिल होने पर उन्हें बधाई दी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Film Border 2
Courtesy: @indiaforums

Border 2:  1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' बॉलीवुड की ऐतिहासिक फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ समेत अन्य कलाकारों ने अपने अभिनय से सिनेमा प्रेमियों के दिलों में एक अलग जगह बना ली थी. सनी देओल ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई थी. इसी तरह उनकी फिल्म 'गदर' ने भी गदर काटा था. 'गदर 2' ने भी एक अलग छाप छोड़ी थी. अब इसी तरह बॉर्डर 2 भी दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ने के लिए तैयार है. इस फिल्म में अभिनेता दिलजीत दोसांझ की भी एंट्री हो चुकी है.

'बॉर्डर 2' में दिलजीत दोसांझ भी बॉर्डर पर बंदूक चलाते और देशवासियों में देशभक्ति की एक अलग लहर छोड़ते नजर आएंगे. 'बॉर्डर 2'  के मेकर्स ने प्रोजेक्ट को लेकर दिलजीत की एंट्री की अनाउंसमेंट की. 

प्रोमो के जरिए मेकर्स ने दिलजीत दोसांझ के शामिल होने की दी जानकारी

मेकर्स ने एक प्रोमो के जरिए दिलजीत दोसांझ के 'बॉर्डर 2' शामिल होने की जानकारी दी. इस प्रोमों में सोनू निगम द्वारा गाया गया 'बॉर्डर' फिल्म का गाना संदेसे आते हैं भी सुनाई देता है. टेक्स्ट फॉर्मेट में दिलजीत दोसांझ के फिल्म में एंट्री होने की की सूचना दी जाती है. 

इस प्रोमों में दिलजीत दोसांझ की आवाज में एक डॉयलॉग भी है. वो डॉयलाग है, "इस देश की तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से..., इन सरहदों पर जब गुरु के बाज पहरा देते हैं."

सनी देओल और और दिलजीत दोसांझ ने भी इस प्रोमो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है. दिलजीत ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा,  "पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी गोली हम! ऐसी पावरफुल टीम के साथ खड़ा होकर मैं खुद को बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहू हूं."

वरुण धवन भी आएंगे नजर

'बॉर्डर 2' में अभी तक जो अनाउंसमेंट हुई है उसमें वरुण धवन और आयुष्मान खुराना का भी नाम शामिल है. जून में सनी देओल ने 'बॉर्डर 2' को लेकर अनाउंसमेंट की थी. इस फिल्म के बारे अनाउंस करते हुए मेकर्स ने कहा था कि 'बॉर्डर 2' देश की अब तक की सबसे बड़ी वॉर फिल्म होगी. इस फिल्म में अब तक कई बड़े कलाकारों के शामिल होने की अनाउंसमेंट की जा चुकी है. आने वाले समय में और भी कई बड़े नाम इस फिल्म के साथ जुड़ सकते हैं.