menu-icon
India Daily

Comedian Roasts Pakistani Fan: 'चलो तुम हनुमान चालीसा पढ़ो', अमेरिकी शो में इस भारतिय कॉमेडियन ने उड़ाया पाकिस्तानी फैन का मजाक

Comedian Roasts Pakistani Fan: पहलगाम में हाल के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में ब्लॉक कर दिए गए. इस बीच, भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने अपने यूएस-कनाडा दौरे के एक शो में पाकिस्तानी दर्शक के साथ मजेदार बातचीत की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Comedian Roasts Pakistani Fan
Courtesy: Social Media

Comedian Roasts Pakistani Fan: पहलगाम में हाल के आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई, जिसके बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में ब्लॉक कर दिए गए. इस बीच, भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन गौरव गुप्ता ने अपने यूएस-कनाडा दौरे के एक शो में पाकिस्तानी दर्शक के साथ मजेदार बातचीत की. उनकी यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

गौरव ने 30 मई, 2025 को अटलांटा से अपने यूएस-कनाडा टूर की शुरुआत की. रविवार को उन्होंने शिकागो शो की एक क्लिप साझा की, जिसमें वह एक पाकिस्तानी दर्शक के साथ मस्ती करते दिखे. क्लिप में गौरव दर्शक को देखकर हैरानी जताते हैं. जब कुछ लोग 'सिंदूर' (ऑपरेशन सिंदूर) चिल्लाने लगे, तो गौरव ने उन्हें शांत रहने को कहा. फिर उन्होंने मजाक में कहा, 'भाई, शो में आने की तुममें हिम्मत है. कलाकारों पर बैन है, लेकिन दर्शक आ सकते हैं.' इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा, 'चलो तुम हनुमान चालीसा पढ़ो अब.' यह सुनकर दर्शक ठहाकों से गूंज उठे.

शो में गौरव गुप्ता ने उड़ाया पाकिस्तानी का मजाक

गौरव ने दर्शक का नाम पूछा और मजाक में कहा, 'क्या तुम मेरे चुटकुले समझते हो?' जब उसने हां कहा, तो गौरव ने कश्मीर का ज़िक्र करते हुए चुटकी ली, 'तो तुम्हें समझ नहीं आता? इतने सालों से कह रहे हैं, नहीं मिलेगा, नहीं मिलेगा, फिर भी आ जाते हो.' यह तंज दर्शकों को खूब हंसाया. 

गौरव की इस क्लिप को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया. एक यूजर ने लिखा, 'नहीं मिलेगा वाला पंच शानदार था.' दूसरे ने कहा, 'हनुमान चालीसा सुनाओ सबसे मजेदार था.' तीसरे ने लिखा, 'गौरव ने शालीनता से रोस्ट किया.' हालांकि, कुछ यूजर्स ने इसे असंवेदनशील बताया. एक ने लिखा, 'यह गलत था. दर्शक ने टिकट लिया, उसका सम्मान करें.' दूसरे ने कहा, 'गौरव, आप दोनों देशों के लोगों की समानताओं का जश्न मना सकते थे.'

गौरव गुप्ता का करियर

गौरव गुप्ता भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडी के चर्चित चेहरों में से एक हैं. उनकी मध्यमवर्गीय जिंदगी और बनिया संस्कृति पर तीखी कॉमेडी को दर्शक पसंद करते हैं. 2017 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में वह टॉप 12 फाइनलिस्ट थे, जिसके जज अक्षय कुमार थे. नॉट जस्ट बनिया और मार्केट डाउन है जैसे शो के साथ उन्होंने भारत और विदेशों में खूब नाम कमाया है.