menu-icon
India Daily

'ये नहीं हो सकता...', रोहित शर्मा ने छोटे बच्चों के सवाल का दिया ऐसा मजेदार जवाब, वीडियो हुआ वायरल

Rohit Sharma: रोहित शर्मा मैदान से बाहर अपनी हरकतों की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं. ऐसे में उन्होंने छोटे बच्चों को एक ऐसा जवाब दिया है, जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा मैदान पर अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत रहे हैं, लेकिन मैदान के बाहर उनकी मजेदार बातें और हंसी-मजाक उन्हें और भी खास बनाता है. आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले रोहित का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

इस वीडियो में वह छोटे बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए. एक बच्चे के सवाल का उनका जवाब इतना मजेदार था कि फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं. आइए, इस वायरल वीडियो और रोहित की फॉर्म के बारे में जानते हैं.

बच्चे के सवाल पर रोहित का मजेदार जवाब

पंजाब किंग्स के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की जर्सी में कुछ छोटे फैंस के साथ समय बिता रहे थे. इस दौरान एक बच्चे ने उनसे पूछा, "सर, आपको आउट कैसे करें?" इस सवाल पर रोहित ने हंसते हुए जवाब दिया, "नहीं, वो नहीं हो सकता!"

उनका यह मजेदार जवाब न सिर्फ बच्चों को हंसाने वाला था, बल्कि यह विपक्षी टीमों के लिए भी एक मजेदार संदेश था. इस पल को कैमरे में कैद किया गया और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. फैंस ने रोहित की इस हल्की-फुल्की बातचीत को खूब पसंद किया.

रोहित की शानदार फॉर्म

रोहित शर्मा इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ उन्होंने 50 गेंदों में 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे. 

रोहित का यह सीजन मिला-जुला रहा है. सीजन की शुरुआत में उनका प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन टूर्नामेंट के दूसरे हाफ में उन्होंने शानदार वापसी की. अब तक 14 मैचों में उन्होंने 410 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 31.53 और स्ट्राइक रेट 150.18 रहा है. रोहित की कोशिश मुंबई इंडियंस को छठा आईपीएल खिताब दिलाने की है, और क्वालिफायर 2 में उनका प्रदर्शन इस लक्ष्य के लिए अहम होगा.