Charu Asopa: टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग में एक्स पति राजीव सेन और उनकी बेटी ज़ियाना से जुड़े सवालों का जवाब दिया है. 2019 में शादी और 2023 में तलाक के बाद चारू और राजीव अपनी बेटी जियाना की सह-पालन कर रहे हैं. चारू ने साफ किया कि उन्होंने राजीव को जियाना से मिलने से कभी नहीं रोका और वह जब चाहें अपनी बेटी से मिल सकते हैं.
चारू ने अपने व्लॉग में उन टिप्पणियों का जवाब दिया, जिनमें दावा किया गया था कि ज़ियाना को अपने पिता की कमी खल रही है. उन्होंने कहा, 'जब जियाना ने अपने मौसाजी को गले लगाया, तो कुछ लोग कह रहे थे कि उसे पिता की कमी महसूस हो रही है. लेकिन ऐसा नहीं है.' चारू ने बताया कि जियाना सभी परिवार वालों को उसी गर्मजोशी से गले लगाती हैं. उन्होंने कहा, 'राजीव नियमित रूप से ज़ियाना से फोन और वीडियो कॉल पर बात करते हैं. वह जब चाहें आकर मिल सकते हैं. मैंने कभी कोई बंधन नहीं लगाया.'
चारू ने सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों और झूठे दावों पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग झूठे इंटरव्यू देकर माहौल बनाते हैं, लेकिन इससे सच नहीं बदलता. राजीव जब चाहते हैं, ज़ियाना से मिलने आते हैं और पूरा दिन हमारे साथ बिताते हैं.' चारू ने जोर देकर कहा कि वह और राजीव अपनी बेटी के लिए एक सौहार्दपूर्ण रिश्ता बनाए रखते हैं.
इस साल की शुरुआत में चारू ने मुंबई छोड़कर अपने गृहनगर बीकानेर जाने का फैसला किया. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया, 'मुंबई में रहना आसान नहीं. मेरा मासिक खर्च 1 से 1.5 लाख रुपये था, जिसमें किराया और अन्य चीजें शामिल थीं.'
चारू असोपा को ‘मेरे अंगने में’, ‘देवों के देव...महादेव’ और ‘बालवीर’ जैसे टीवी शोज में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है. तलाक के बाद वह अपनी बेटी ज़ियाना की परवरिश और अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैन के साथ अपनी जिंदगी की झलकियां साझा करती रहती हैं.