Laughter Chefs 2: कुकिंग और कॉमेडी का मजेदार शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ दर्शकों का दिल जीत रहा है. जैसे-जैसे शो अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है, शो के कंटेस्टेंट अपनी कुकिंग और मस्ती से दर्शकों को बांधे हुए हैं. हाल ही में, टीवी के जाने माने एक्टर एली गोनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने शो के बिहाइंड-द-सीन (BTS) और अपने दोस्त करण कुंद्रा के साथ मजेदार बातचीत की झलक साझा कि है. इस दौरान दोनों ने अपनी शादी की योजनाओं पर मजाक में चर्चा की, जिसने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया है.
एली ने अपने व्लॉग में सबसे पहले अपने नए घर की झलक दिखाई, जहां वह अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन के साथ रह रहे हैं. उन्होंने अपनी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी को डिनर पर बुलाया और उनके साथ मस्ती भरे पल साझा किए. इसके बाद, व्लॉग में ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के सेट की झलक दिखाई गई, जहां एली ने शो की मस्ती और अपने कंटेस्टेंट के साथ बिताए पलों को कैद किया है.
व्लॉग में एली ने जन्नत ज़ुबैर का शो में स्वागत किया, जो हाल ही में वापस लौटी हैं. उन्होंने कहा, 'वापस स्वागत है जन्नत, आखिरकार तुम आ गई!' जन्नत ने हंसते हुए जवाब दिया, 'शो खत्म होने से पहले मैं आ ही गई.' एली ने सेट पर राहुल वैद्य के गायन की भी एक झलक दिखाई, जिसने सेट का माहौल और भी मजेदार बना दिया.
व्लॉग का सबसे मजेदार हिस्सा था एली और करण कुंद्रा की शादी को लेकर बातचीत. एली ने करण से मजाक में कहा, 'पहले तू शादी कर, फिर मैं करता हूं. वैसे, एक काम करते हैं, दोनों साथ में ही शादी कर लेते हैं.' करण ने इस आइडिया को पकड़ते हुए कहा, 'हां, यह अच्छा प्लान है. हमारे दोस्त भी तो वही हैं, खर्चा भी बचेगा.' बात को और मजेदार बनाते हुए एली ने कहा, 'हम बाहर शादी करेंगे और अपनी शादी के वीडियो बेच देंगे!' इस हल्की-फुल्की बातचीत ने फैंस को खूब हंसाया.
सोशल मीडिया पर फैंस ने एली और करण की इस मस्ती की जमकर तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, 'एली और करण की जोड़ी ‘लाफ्टर शेफ्स’ में आग लगा रही है. उनकी शादी वाली बात ने हंसा-हंसा कर पेट दुखा दिया!' एक अन्य ने लिखा, 'एली और जैस्मीन का नया घर बहुत प्यारा है. शो में उनकी मस्ती देखकर मजा आ गया.'