menu-icon
India Daily

क्या है 'पत्ता गोभी जेंडर टेस्ट' जिससे पता लगता है पेट में लड़का है या लड़की? जानें इसकी सच्चाई

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है एक नया ट्रेंड पत्ता गोभी जेंडर टेस्ट, जो दावा करता है कि इस घरेलू उपाय से आप जान सकते हैं पेट में बेटा है या बेटी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Cabbage Gender Test
Courtesy: Pinterest

Cabbage Gender Test: हर मां के दिल में प्रेग्नेंसी के दौरान कई सवाल होते हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही होता है लड़का होगा या लड़की? इस सवाल का जवाब जानने के लिए अब लोग डॉक्टर के पास नहीं, बल्कि अपनी रसोई में जा रहे हैं. जी हां, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है एक नया ट्रेंड पत्ता गोभी जेंडर टेस्ट, जो दावा करता है कि इस घरेलू उपाय से आप जान सकते हैं पेट में बेटा है या बेटी.

इस अजीबोगरीब टेस्ट में लाल पत्ता गोभी और गर्भवती महिला का यूरिन इस्तेमाल होता है. प्रक्रिया बेहद आसान है पत्ता गोभी को उबालकर उसका पानी निकालिए, ठंडा करिए और उसमें महिला के सुबह के पहले पेशाब की कुछ बूंदें डालिए. अब ध्यान दीजिए रंग पर. अगर रंग गुलाबी या लाल हो जाए, तो लोग मानते हैं कि बेटा होगा. वहीं अगर रंग नीला या बैंगनी ही रहे, तो कहा जाता है कि बेटी होगी.

अजीब टेस्ट में कोई सच्चाई है? 

वैज्ञानिकों के अनुसार, इसका कोई मेडिकल आधार नहीं है. लाल पत्ता गोभी में प्राकृतिक pH इंडिकेटर होता है, जो पेशाब की अम्लता के आधार पर रंग बदलता है. यानी यह टेस्ट व्यक्ति के यूरिन की एसिडिटी पर निर्भर करता है, न कि गर्भ में पल रहे बच्चे के जेंडर पर.

फिर भी, लोग इसे मस्ती और जिज्ञासा के तौर पर आजमा रहे हैं. कई कपल इसे जेंडर रिवील पार्टी में भी इस्तेमाल कर रहे हैं सिर्फ मजे के लिए, कोई मेडिकल सच्चाई के लिए नहीं.

इस बात का रखें ध्यान

ध्यान रखें, गर्भ में पल रहे बच्चे का जेंडर पता करने का एकमात्र सही और कानूनी तरीका है अल्ट्रासाउंड, वह भी मेडिकल जरूरत के अनुसार. इस तरह के घरेलू नुस्खों को बस मनोरंजन तक ही सीमित रखें और भरोसा सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर करें.