Noida-Greater Noida Expressway: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पाइपलाइन मरम्मत कार्य के कारण इस वीकेंड यातायात प्रभावित रहेगा, जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है. नोएडा प्राधिकरण ने बर्ड फीडिंग पॉइंट के पास जमीन के नीचे से जा रही 800 मिमी व्यास की पानी की पाइपलाइन में लीक की समस्या को लेकर मरम्मत कार्य शुरू किया है. इस कारण शुक्रवार रात 9 बजे से लेकर सोमवार सुबह 4 बजे तक एक्सप्रेसवे का एक हिस्सा आंशिक रूप से बंद रहेगा.
DSP ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया, 'एक्सप्रेसवे पर डाली गई पाइपलाइन का एक हिस्सा करीब 10 मीटर अंदर है. इसे सुधारने के लिए करीब 5 मीटर चौड़ी और 30 मीटर लंबी मुख्य सड़क को अस्थायी रूप से बंद किया गया है.' परिचौक से मयूर विहार, अक्षरधाम और चिल्ला बॉर्डर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड (डीएससी रोड) और बॉटनिकल गार्डन मार्ग की सलाह दी गई है.
ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले यात्री कलिंदी कुंज और सरिता विहार मार्ग का उपयोग कर सकते हैं. वहीं, कलिंदी कुंज से चिल्ला बॉर्डर या डीएनडी फ्लाईवे की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 37 और बॉटनिकल गार्डन होते हुए भेजे जाएंगे.
डीसीपी यादव ने स्पष्ट किया कि 'एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाओं को निर्बाध रास्ता दिया जाएगा.' साथ ही लोगों को ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करने की अपील की गई है.
नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक डीएल वर्मा ने कहा, 'पाइपलाइन में रिसाव से पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है. यदि इसे जल्द नहीं सुधारा गया, तो यह एक्सप्रेसवे को और नुकसान पहुंचा सकती है. मानसून से पहले मरम्मत कार्य करना जरूरी है, वरना बारिश में खुदाई असंभव हो जाएगी.'
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे एक अहम सड़क है, जिससे प्रतिदिन लगभग 5 लाख वाहन गुजरते हैं. इसमें 1 लाख वाहन कलिंदी कुंज, 2 लाख डीएनडी फ्लाईवे, 1 लाख चिल्ला बॉर्डर और बाकी आंतरिक सेक्टरों से आते हैं.