menu-icon
India Daily

2011 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का किया ऐलान, लंबे समय से टीम इंडिया से चल रहे थे बाहर

Piyush Chawla Retirement: भारत के स्टार स्पिनर पीयूष चावला ने टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर रहने के बाद अब क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. चावला ने अब आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है और वे इस लीग में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.

Piyush Chawla
Courtesy: Social Media

Piyush Chawla Retirement: भारत के स्टार लेग स्पिनर पीयूष चावला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे चावला लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर थे. उन्होंने न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी संन्यास ले लिया है. इस खबर ने क्रिकेट प्रशंसकों को चौंका दिया है, क्योंकि चावला अपने अनोखे स्पिन और चुलबुले अंदाज के लिए जाने जाते थे. 

चावला का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2012 में था और इसके बाद वह भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए. घरेलू क्रिकेट में उन्होंने गुजरात के लिए रणजी ट्रॉफी और अन्य टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिला. 

पीयूष चावला ने किया संन्यास का ऐलान

36 साल की उम्र में पीयूष चावला ने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणा की. चावला ने लिखा, "यह मेरे लिए एक शानदार सफर रहा. मैंने क्रिकेट से बहुत कुछ सीखा और देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात रही. अब समय है कि मैं नई पारी शुरू करूं." उन्होंने अपने कोच, साथी खिलाड़ियों, परिवार और प्रशंसकों का उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया.

पीयूष चावला का क्रिकेट करियर

पीयूष चावला ने 2006 में 17 साल की उम्र में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने अपने करियर में 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी-20 मैच खेले. चावला ने वनडे में 32 विकेट और टी-20 में 4 विकेट लिए, जबकि टेस्ट में उनका प्रदर्शन 7 विकेट तक सीमित रहा. उनका सबसे यादगार पल 2011 वर्ल्ड कप में आया, जब वह भारत की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा थे. हालांकि, वह टूर्नामेंट में ज्यादा मैच नहीं खेल पाए, लेकिन उनकी मौजूदगी ने टीम को मजबूती दी थी.

IPL में शानदार प्रदर्शन

पीयूष चावला IPL के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक रहे हैं. उन्होंने 2008 से 2023 तक इस लीग में हिस्सा लिया और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के लिए खेला. चावला ने 181 IPL मैचों में 157 विकेट लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 रहा. उनकी लेग स्पिन और गुगली ने कई बल्लेबाजों को परेशान किया. इसके अलावा, वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते थे.