menu-icon
India Daily

Box Office Report: 'थुडारम' ने छुड़ाए सबके छक्के! मंगलवार को अजय देवगन की 'रेड 2' से लेकर 'हिट 3' ने कर ली इतनी कमाई

कई बड़ी फिल्में इन दिनों सिनेमाघरों में एक दूसरे से टकरा रही हैं. अजय देवगन की 'रेड 2', संजय दत्त की 'द भूतनी', मार्वल की 'थंडरबोल्ट्स', अक्षय कुमार की 'केसरी: चैप्टर 2' और साउथ एक्टर नानी की 'हिट 3' और सूर्या की 'रेट्रो' बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. 1 मई को सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुईं. आइए जानते हैं इन फिल्मों ने 6वें दिन कैसा कारोबार किया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Box Office Report:
Courtesy: social media

Box Office Report: बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में इन दिनों सिनेमाघरों में एक दूसरे से टकरा रही हैं. अजय देवगन की 'रेड 2', संजय दत्त की 'द भूतनी', मार्वल की 'थंडरबोल्ट्स', अक्षय कुमार की 'केसरी: चैप्टर 2' और साउथ एक्टर नानी की 'हिट 3' और सूर्या की 'रेट्रो' बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. इनमें से 'रेड 2' सबसे बेहतरीन कमाई कर रही है. आइए जानते हैं मंगलवार को इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया है. 

'रेड 2'

अजय देवगन की 'रेड 2' ने छठे दिन 6 करोड़ 75 लाख रुपए कमाए. फिल्म ने अब तक 85.5 करोड़ की कमा लिए है. 2018 की हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल होने के कारण दर्शक इसे लेकर शुरू से ही एक्साइटेड थे. 

'केसरी: चैप्टर 2'

'केसरी 2' 18 अप्रैल को रिलीज हुई थी. मंगलवार को फिल्म ने 85 लाख रुपए कमाए है, जिसके साथ अक्षय कुमार की फिल्म का टोटल कलेक्शन 82.1 करोड़ रुपए हो गया है. जलियांवाला बाग कांड पर आधारित इस फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे की एक्टिंग को दर्शकों से खूब तारीफ मिली है.

'हिट 3'

साउथ स्टार नानी की 'हिट 3: द थर्ड केस' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. मंगलवार को फिल्म ने 2 करोड़ 75 लाख रुपए छापे, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 58.55 करोड़ रुपए हो गया है. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है, हालांकि यह फिल्म हिंदी भाषा में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है.

'रेट्रो'

सूर्या की 'रेट्रो' भी नानी की 'हिट 3' के साथ रिलीज हुई और इसने मंगलवार को 2.35 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म का कुल कलेक्शन 48.9 करोड़ रुपए हो गया है. 'रेट्रो' में पूजा हेगड़े भी लीड रोल में हैं.

'थंडरबोल्ट्स'

'थंडरबोल्ट्स' ने मंगलवार को 1 करोड़ 99 लाख का कलेक्शन किया है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 15.96 करोड़ हो गया है. हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई इस हॉलीवुड फिल्म को एक्शन और साइंस फिक्शन पसंद करने वाले दर्शकों का साथ मिल रहा है.

'द भूतनी'

संजय दत्त, मौनी रॉय और पलक तिवारी की हॉरर-कॉमेडी 'द भूतनी' बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है. फिल्म ने मंगलवार को सिर्फ 40 लाख रुपए कमाए, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन सिर्फ 4 करोड़ 30 लाख रुपए तक पहुंच गया है. फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स पहले दिन से ही ठंडा रहा है और यूजर्स ने भी फिल्म को ज्यादा तवज्जो नहीं दी.