menu-icon
India Daily

Apoorva Mukhija Ex-Boyfriend: अपूर्वा मुखीजा पर एक्स-बॉयफ्रेंड ने लगाए चौंकाने वाले आरोप, खोल दी एक्ट्रेस की पोल!

Apoorva Mukhija Ex-Boyfriend: यूट्यूबर और नादानियां की एक्ट्रेस अपूर्वा मुखीजा पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उत्सव का दावा है कि अपूर्वा ने उनसे धोखा किया और सहानुभूति पाने के लिए झूठी कहानियां गढ़ीं हैं. सोशल मीडिया पर इस विवाद ने नया तूफान खड़ा कर दिया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Apoorva Mukhija Ex-Boyfriend
Courtesy: Social Media

Apoorva Mukhija Ex-Boyfriend: यूट्यूबर और नादानियां वेब सीरीज की एक्ट्रेस अपूर्वा मुखीजा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. उनके एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपूर्वा पर धोखा देने और झूठी कहानियां गढ़कर कंटेंट बनाने का आरोप लगाया है. उत्सव का कहना है कि अपूर्वा ने उनके बारे में मनगढ़ंत बातें फैलाईं ताकि सहानुभूति और सोशल मीडिया पर ज्यादा एंगेजमेंट हासिल किया जा सके.

उत्सव ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि अपूर्वा ने उन्हें ऑनलाइन 'घटिया' कहकर ट्रोल करवाया है. उन्होंने यहां तक कहा कि अपूर्वा ने उनसे धोखा देने के बावजूद यह भी पूछा कि क्या उन्हें एक और मौका मिल सकता है.

एक्स बॉयफ्रेंड ने अपूर्वा मुखीजा पर लगाए आरोप

अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'अब अगर कोई और बकवास करेगा तो मैं सीधे रसीदें निकालूंगा. सिर्फ कंटेंट बनाने और किसी के चरित्र हनन के लिए झूठ गढ़कर या झूठी कहानियां फैलाकर सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कभी न करें. बड़ी संख्या में फ़ॉलोअर्स होने का मतलब यह नहीं है कि आप अपने दर्शकों को भड़काकर और उन्हें दूसरों पर छोड़ कर अपनी मनमानी करें.' 

आरोपों के पीछे की कहानी

उत्सव ने कहा कि जब अपूर्वा की वजह से उन्हें 'धोखेबाज' और 'दुर्व्यवहारी' कहा जा रहा था, तब उन्होंने अपूर्वा और उनकी मैनेजमेंट एजेंसी से मदद मांगी. लेकिन उन्हें यह कहकर टाल दिया गया कि, 'तुम कुछ भी नहीं हो, तुम्हें खुश होना चाहिए कि तुम उसे डेट कर पाए.'.  इस पर उत्सव ने जवाब दिया, 'तो उस 'कुछ भी नहीं' की तरफ से यह संदेश है. तुमने पूरी कोशिश की, लेकिन मैं अब भी यहां हूं, अब भी खड़ा हूं. इससे तुम्हें सीख मिलनी चाहिए कि तुम्हारे बड़े आंकड़े सिर्फ़ ऐप पर ही मायने रखते हैं. बाहर एक असली और कहीं बड़ी दुनिया है.'

उत्सव ने अपनी पोस्ट को इन शब्दों के साथ समाप्त किया, 'सत्य को 'अनुयायियों' की जरूरत नहीं होती, वह अपने आप खड़ा होता है. तो तुम अपने घर कलेश से चलो, लेकिन किसी के बारे में झूठ बोलना बंद करो. बाकी लोगों को ज़िंदगी में धंधे के काम करने दो. बड़े हो जाओ, बच्चे.'