Ali Goni Searching House: टीवी एक्टर अली गोनी इन दिनों कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आ रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन के साथ घर की तलाश के दौरान धार्मिक भेदभाव का सामना करने के बारे में खुलकर बात की. कभी सबसे अच्छे दोस्त रहे इस कपल ने साल 2020 में बिग बॉस 14 के घर में एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार किया.
पाकिस्तान में हुए अटैक के बीच मुंबई में घर ढूंढने पर अली गोनी का छलका दर्द
हाल ही में इनकंट्रोवर्शियल पॉडकास्ट के साथ एक इंटरव्यू में 'ये है मोहब्बतें' के अभिनेता ने कहा कि 'कश्मीरी होने के कारण मुझे इंडस्ट्री में कभी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा. हालांकि घर की तलाश के दौरान मुझे इसका बहुत सामना करना पड़ा और यह आज भी होता है. जैस्मीन और मैं घर की तलाश कर रहे थे, लेकिन कई लोगों ने हमें यह कहते हुए मना कर दिया कि 'हम मुसलमानों को घर नहीं देते, उनमें से ज्यादातर बुजुर्ग लोग थे.'
बता दें कि अप्रैल में अली के करीबी दोस्त कृष्णा मुखर्जी ने खुलासा किया था कि अली और जैस्मीन इस साल शादी करेंगे. उन्होंने कहा था कि 'इस साल हो रही है या फिर अगले साल हो रही है उनकी शादी. हालांकि बाद में उन्होंने इस खबर का खंडन किया. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कृष्णा ने कहा 'दोस्तों, कोई भी शादी नहीं कर रहा है. मैं सिर्फ यह साफ कर रही हूं, इसलिए कृपया यह सब पोस्ट न करें और कृपया भगवान के लिए उन्हें परेशान करना बंद करें, धन्यवाद.'
जैस्मीन ने भी शादी की अफवाहों पर रिएक्शन दिया और कहा कि 'हम ईमानदारी से इस अफवाह पर हंस रहे हैं. हमें नहीं पता कि इस सब में कृष्णा का नाम कहां से आ रहा है. जब भी हम वह कदम उठाने का फैसला करेंगे, हम खुद इसकी घोषणा करेंगे. तब तक हमारी लोगों से रिक्वेस्ट है कि वे ऐसी झूठी खबरें न फैलाएं. अभी हमारा पूरा ध्यान अपने करियर पर है.' बता दें कि अली और जैस्मीन की पहली मुलाकात 2018 में मुंबई में हुई थी.