menu-icon
India Daily

Box Office Report: हॉलीवुड ने बॉलीवुड को चटाई धूल, इन 3 फिल्मों को पछाड़ा पीछे; जानें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस वक्त सिनेमाघरों में कई फिल्में दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रही हैं, जिनमें एक्शन और रोमांस शामिल हैं. हालांकि, इस बार बॉलीवुड की तुलना में हॉलीवुड का प्रभाव अधिक बढ़ा हुआ है. आइए जानते हैं इस हफ्ते की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और कैसे हॉलीवुड ने बॉलीवुड को पीछे छोड़ा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Box Office Report
Courtesy: Social Media

Box Office Report: इस समय सिनेमाघरो में कई फिल्मों की धूम मची हुई है, जिनमें एक्शन से लेकर रोमांस तक शामिल हैं. लेकिन लगता है कि इस बार बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले हॉलीवुड का दबदबा बढ़ता जा रहा है. आइए जानते हैं इस हफ्ते की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और कैसे हॉलीवुड फिल्मों ने बॉलीवुड को पछाड़ दिया है.

मालिक: राजकुमार राव की एक्शन फिल्म 'मालिक' शुरू में तो ठीक-ठाक कमाई कर रही थी, लेकिन सोमवार आते-आते फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई. इस फिल्म ने पहले दिन 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और शनिवार-सुबह को बढ़कर 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ था. लेकिन पहले सोमवार को ही फिल्म की कमाई सिर्फ 1.6 करोड़ रुपये रह गई. इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई चार दिन में 15.85 करोड़ रुपये रही.

आंखों की गुस्साखियां

शानाया कपूर की डेब्यू फिल्म 'आंखों की गुस्साखियां' बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत से ही फ्लॉप साबित हुई. फिल्म ने पहले दिन केवल 30 लाख रुपये की कमाई की, और वीकेंड में भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ. शनिवार और रविवार को फिल्म ने 50 लाख रुपये कमाए, लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई गिरकर सिर्फ 15 लाख रुपये रह गई.  ऐसे में फिल्म की टोटल कलेक्शन चार दिन में सिर्फ 1.45 करोड़ रुपये रही. 

सुपरमैन

हॉलीवुड की फिल्म 'सुपरमैन' ने बॉलीवुड फिल्मों को छक्का छुड़ा दिया है. भले ही फिल्म को आलोचकों से खराब समीक्षा मिली हो, फिर भी यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. कलेक्श की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की और शनिवार को 9.50 करोड़ फिर रविवार के दिन (9.25 करोड़) का कलेक्शन किया था. हालांकि सोमवार को सुपरमैन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा लॉस देखा गया जहां फिल्म ने सिर्फ 2.3 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन  टोटल कलेक्शन अब 28.3 करोड़ रुपये हो गई है. 

मेट्रो इन डिनो

अनुराग बसु की मल्टी-स्टारर फिल्म 'मेट्रो इन डिनो' को दर्शकों से अच्छी समीक्षाएं मिलीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत धीमी रही. फिल्म ने पहले हफ्ते में 26.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब दूसरे सोमवार कोन फिल्म ने  98 लाख रुपये का कलेक्शन किया. ऐसे में टोटल कलेक्शन 39.48 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ

हॉलीवुड की फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने पहले वीक में 56.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया की और दूसरे सोमवार को भी 1.31 करोड़ रुपये की कमाई की. अब फिल्म का टोटल कलेक्शन  75.81 करोड़ रुपये हो गया है।