menu-icon
India Daily

Assam murder case: पति की हत्या कर घर में दफनाया शव, गुवाहाटी में घरेलू झगड़े ने ली खौफनाक शक्ल

Assam murder case: गुवाहाटी में घरेलू झगड़े के बाद रहीमा खातून ने अपने नशे में धुत पति की हत्या कर दी और शव को घर के आंगन में दफना दिया. पड़ोसियों के शक और गुमशुदगी रिपोर्ट के बाद महिला ने खुद पुलिस के सामने सच्चाई उजागर की. पुलिस को शक है कि घटना में और भी लोग शामिल हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Assam woman kills husband
Courtesy: Social Media

Assam murder case: असम की राजधानी गुवाहाटी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 38 वर्षीय महिला रहीमा खातून ने अपने पति सबियाल रहमान की कथित तौर पर हत्या कर, शव को घर के परिसर में ही दफना दिया. यह घटना 26 जून को पांडु क्षेत्र के जॉयमति नगर में हुई, और महिला को पुलिस ने 14 जुलाई को गिरफ्तार किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है कि रहीमा और सबियाल के बीच घरेलू विवाद हुआ था. पति उस वक्त नशे की हालत में था और झगड़ा इतना बढ़ गया कि रहीमा ने उसकी हत्या कर दी. रहीमा ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान पति को गंभीर चोटें आईं जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद महिला बहुत घबरा गई और उसने घर के भीतर शव को लगभग पांच फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया.

सच छुपाने की कोशिश

यह दंपति लगभग 15 वर्षों से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी हैं. कुछ दिनों तक जब पड़ोसियों ने सबियाल रहमान को नहीं देखा, तो उन्हें संदेह हुआ. जब उनसे पूछताछ की गई, तो रहीमा ने पहले बताया कि उनका पति काम के सिलसिले में केरल गया है. इसके बाद महिला ने पुलिस को अपना बयान बदलते हुए बताया कि वह बीमार था जिसके इलाज के लिए वह अस्पताल गया हुआ था.

गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज 

12 जुलाई को सबियाल के भाई ने जलुकबाड़ी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अगले ही दिन रहीमा खुद पुलिस के पास पहुंची और पूरे मामले का खुलासा कर दिया. रहीमा ने बताया कि उसने डर के कारण शव को छुपाया था.

बहस के दौरान हुई पति की मौत 

पश्चिम गुवाहाटी के डीसीपी पद्मनाव बरुआ ने बताया कि रहीमा ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसकी पति से बहस के दौरान मौत हो गई और उसने शव को घर के अहाते में दफना दिया. इसके बाद पुलिस की टीम, फोरेंसिक विशेषज्ञों और मजिस्ट्रेट के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला.

अन्य संभावित आरोपियों की तलाश 

पुलिस को शक है कि रहीमा ने यह काम अकेले नहीं किया होगा, क्योंकि इतने गहरे गड्ढे को अकेली महिला द्वारा खोदना मुश्किल है. इस संबंध में अन्य संभावित आरोपियों की तलाश और पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच जारी है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सामने आने की उम्मीद है.