Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में महज 10 रुपये की चाय को लेकर एक दुकानदार ने युवक पर खौलते पानी से हमला कर दिया, जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. यह घटना हनुमानताल थाना क्षेत्र के मोती नगर इलाके में घटी और गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक चाय पीने के बाद दुकानदार मुइद्दीन अंसारी से कहता है कि वह पैसा लाना भूल गया है और बाद में लाकर देगा. इस पर दुकानदार गुस्से में आकर गाली-गलौच करने लगता है. पीड़ित युवक ने भी जवाबी गाली दी, जिससे विवाद बढ़ गया. गुस्से में आकर मुइद्दीन अंसारी ने युवक को धमकी दी कि वह उस पर गर्म पानी फेंकेगा.
युवक ने इसे चुनौती समझते हुए कहा, 'फेंक कर देखो!' और इस पर दुकानदार ने अपने गुस्से में आकर युवक के चेहरे पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया. इससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया और उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
यह घटना एक और उदाहरण है कि किस तरह मामूली सी बात पर हिंसा का रूप ले लेती है. इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां चाय, पूड़ी या अन्य मामूली कारणों से लोग आपस में भिड़ जाते हैं. कभी ढाबे पर extra पूड़ी मांगने पर तो कभी मोमो की चटनी को लेकर झगड़े हो चुके हैं. ऐसे मामलों में हिंसा की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन चुकी हैं.