menu-icon
India Daily

ENG vs IND 4th Test: शुभमन गिल ने इंग्लैंड में बनाया बड़ा महारिकॉर्ड, सचिन-विराट पूरे करियर में नहीं कर पाए ये कारनामा

ENG vs IND 4th Test, Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में 700 रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ गिल इंग्लैंड में 700 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Shubman Gill
Courtesy: @BCCI

ENG vs IND 4th Test, Shubman Gill: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में 700 रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ गिल इंग्लैंड में 700 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि गिल इस सीरीज में शानदार फॉर्म में चले हैं और उन्होंने एक ही सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए हैं.

गिल ने दूसरे मुकाबले में दोहरा शतक भी लगाया था और उसके बाद शतकीय पारी खेली थी लेकिन तीसरे मैच में उनका बल्ला शांत रहा था. हालांकि, मैनचेस्टर मैच की दूसरी पारी में मुश्किल समय में कप्तान ने मोर्चा संभाला और अर्धशतक भी लगाया. ऐसे में उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं.

शुभमन गिल ने बनाया रिकॉर्ड

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में पहले मैच में ही शतकीय पारी खेली थी और शानदार आगाज किया था. ऐसे में उनका बेहतरीन फॉर्म आगे भी जारी रहा और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गिल इंग्लैंड में 700 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा वे भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में 700 या फिर उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में खेलते हुए 774 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे नंबर पर भी गावस्कर का ही नाम है, जब उन्होंने 1979 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 732 रन बनाए थे. तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ ही 712 रन बनाए थे.

इंग्लैंड के खिलाफ गिल का प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने इस सीरीज में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 पारियों में खेलते हुए इस खबर के लिखे जाने तक 709 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं.

सम्बंधित खबर