Made In India iPhone 17: A
Made In India आईफोन 17: एप्पल इस साल सितंबर में अपनी नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. खास बात यह है कि इसका ज्यादातर प्रोडक्शन भारत में होगा. इसका मतलब है कि नए आईफोन्स मेड इन इंडिया होंगे. एप्पल के लिए यह फोन मुख्य तौर पर फॉक्सकॉन बनाएगा. इसके लिए सभी जरूरी चीजें तैयार की जा रही हैं.
फॉक्सकॉन ने आईफोन्स बनाने के लिए जरूरी कंपोनेंट्स इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. साथ ही ट्रायल प्रोडक्शन का पहला दौर शुरू होने वाला है. यह एक तरह की टेस्टिंग है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि पूरा प्रोडक्शन शुरू करने से पहले सब कुछ सही तरह से काम कर रहा है. हालांकि, कुछ चिंताएं भी हैं जिसमें 300 से ज्यादा चीनी कर्मचारियों को ट्रांसफर करना पड़ा था लेकिन चीजें पटरी पर वापस लौटते दिख रही हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, स्क्रीन, बैक कवर, मेटल बॉडी और कैमरा जैसे प्रमुख कंपोनेंट्स पिछले महीने भारत भेजे गए थे. जून में, लगभग 10% कंपोनेंट्स चीन स्थित फॉक्सकॉन के कारखाने से आए थे. उन्होंने आईफोन 14 और 16 जैसे पुराने मॉडलों के लिए भी कई कंपोनेंट्स मंगवाए हैं, जिनका मैन्यूफैक्चर और एक्सपोर्ट अभी भी भारत से बड़ी संख्या में हो रहा है.
आईफोन 17 का पूरा प्रोडक्शन अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है जो लॉन्च से ठीक एक महीने पहले होगा. एप्पल भारत और चीन दोनों में एक साथ आईफोन का प्रोडक्शन करना चाहता है. यह एक बड़ा कदम है क्योंकि भारत अब एप्पल के लिए एक प्रमुख प्रोडक्शन और एक्सपोर्ट सेंटर बन रहा है.
एप्पल द्वारा भारत में प्रोडक्शन ट्रांसफर करने का एक कारण चीन से आने वाले सामानों पर लगने वाले ज्यादा टैक्स से बचना है जो डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में शुरू किया गया था. भारत से अमेरिका को आईफोन एक्सपोर्ट में केवल एक साल में 219% की भारी वृद्धि हुई है.