menu-icon
India Daily

Bigg Boss OTT 3 विनर सना मकबूल को हुई ये गंभीर बीमारी, लिवर ट्रांसप्लांट करने की आई नौबत

सना 2020 से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हैं, जिसमें उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से उनके लिवर पर हमला करती है, जिससे सूजन और नुकसान होता है. उन्होंने बताया, "हाल ही में स्थिति और खराब हो गई, जिसके कारण लिवर सिरोसिस का पता चला.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Bigg Boss OTT 3
Courtesy: social media

Sana Makbul Liver Cirrhosis: बिग बॉस ओटीटी 3 की विजेता और जानी-मानी अभिनेत्री सना मकबूल हाल ही में अपनी गंभीर स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चर्चा में हैं. 32 साल की सना को लिवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी हो गई है, जो उनकी पहले से चली आ रही ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस की मुश्किलों के कारण हुआ. हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सना ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, "मैं बिना लिवर ट्रांसप्लांट के ठीक होना चाहती हूं. यह एक कठिन और थकाऊ प्रक्रिया है, लेकिन मैं उम्मीद नहीं छोड़ रही."

सना मकबूल को हुई ये गंभीर बीमारी

सना 2020 से ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हैं, जिसमें उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से उनके लिवर पर हमला करती है, जिससे सूजन और नुकसान होता है. उन्होंने बताया, "हाल ही में स्थिति और खराब हो गई, जिसके कारण लिवर सिरोसिस का पता चला. मैंने इम्यूनोथेरेपी शुरू की है और डॉक्टरों के साथ मिलकर हर संभव कोशिश कर रही हूं ताकि ट्रांसप्लांट की नौबत न आए."

लिवर ट्रांसप्लांट करने की आई नौबत
 
सना ने यह भी स्वीकार किया कि यह यात्रा आसान नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा कि "कुछ दिन मैं रोती हूं, कुछ दिन हंसती हूं, लेकिन हर दिन कोशिश करती हूं." सना ने मार्च 2025 में भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपनी बीमारी के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने बताया कि वह इस स्थिति को दवाइयों, स्टेरॉयड और इम्यूनोसप्रेसेंट्स के साथ मैनेज कर रही थीं. स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने हाल ही में वीगन डाइट अपनाई है. सना की हालत ने उनके काम को भी प्रभावित किया है, जिसके कारण उन्हें कई प्रोजेक्ट्स रोकने पड़े. उन्होंने कहा, "मैंने कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की थी, लेकिन अब मेरी सेहत मुझे पीछे खींच रही है."

सना की हिम्मत और सकारात्मक रवैये ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है. अस्पताल से उनकी एक तस्वीर वायरल होने के बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से दुआएं मांगी. सना ने अपनी ताकत और धैर्य के लिए प्रशंसा भी पाई है. उनकी तुलना अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु से की जा रही है, जो मायोसिटिस नामक ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही हैं. सना की कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह भी दिखाती है कि गंभीर बीमारी के बावजूद हार न मानने का जज्बा कितना जरूरी है.