menu-icon
India Daily

Housefull 5: साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'हाउसफुल 5', जानें अबतक की टोटल कमाई

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने पहले सात दिनों में करीब 127.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म ने पहले वीकेंड पर शानदार परफॉर्म किया और वीकडेज में भी इसका परफॉर्मेंस अच्छा रहा. पहले हफ्ते में इसने 127.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया और स्काई फोर्स को पीछे छोड़ दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Housefull 5 Box Office Collection
Courtesy: social media

Housefull 5 Box Office Collection: अक्षय कुमार के लिए साल 2025 अब तक अच्छा रहा है. साल के पहले छह महीनों में खिलाड़ी कुमार की तीन फिल्में सिनेमाघरों में आईं. स्काई फोर्स से शुरुआत करते हुए, अक्षय कुमार की एक्शन ड्रामा जनवरी में रिलीज हुई. इसके बाद उनकी ऐतिहासिक ड्रामा केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अब यह उनकी कॉमिक कैपर हाउसफुल 5 है जो लोगों का मनोरंजन कर रही है. इन तीनों में से 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई की है. अक्षय कुमार ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है क्योंकि उनकी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने स्काई फोर्स की संख्या को पीछे छोड़ दिया है.

साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'हाउसफुल 5'

रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने पहले सात दिनों में करीब 127.25 करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म ने पहले वीकेंड पर शानदार परफॉर्म किया और वीकडेज में भी इसका परफॉर्मेंस अच्छा रहा. पहले हफ्ते में इसने 127.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया और स्काई फोर्स को पीछे छोड़ दिया. स्काई फोर्स का लाइफटाइम कलेक्शन 112.75 करोड़ रुपये है. चार हफ्तों के बाद फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 112 करोड़ रुपये हो गया. इस बीच अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 ने अपने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से थोड़ा कम का कारोबार किया.

2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है 'छावा'

हाउसफुल 5 की सफलता के साथ अक्षय कुमार की फिल्म 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. विक्की कौशल की पीरियड ड्रामा 'छावा' वर्तमान में वर्ष 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने करीब 587.7 करोड़ रुपये कमाए हैं. 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 171 करोड़ रुपये कमाए. सलमान खान की सिकंदर, राजकुमार राव की भूल चूक माफ और अन्य जैसी अन्य बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कमाई करने में कामयाब नहीं हो पाई.

आने वाले दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी फिल्म या नहीं

अब देखना यह है कि हाउसफुल 5 आने वाले दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा छू पाती है या नहीं. फिल्म का बजट बहुत बड़ा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक इसकी भरपाई नहीं हो पाई है. फिल्म में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और कई कलाकार भी लीड रोल में हैं.