Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 7: करण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'भूल चूक माफ' बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की मुख्य भूमिका वाली इस रोमांटिक कॉमेडी ने रिलीज के सातवें दिन तक भारत में 44 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन हासिल कर लिया है. यह फिल्म अपनी अनोखी कहानी और हल्के-फुल्के अंदाज के कारण दर्शकों के बीच खासी लोकप्रिय हो रही है. इसमें संजय मिश्रा और सीमा पाहवा जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, जो फिल्म को और आकर्षक बनाती हैं.
हफ्तेभर में 'भूल चूक माफ' ने निकाला बजट
फिल्म ने पहले दिन 7.2 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. सप्ताहांत में इसने शानदार उछाल लिया, जिसमें शनिवार को 9.81 करोड़ और रविवार को 11.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. सोमवार और मंगलवार को मामूली गिरावट के बावजूद फिल्म ने क्रमशः 4.60 करोड़ और 5.10 करोड़ रुपये कमाए. छठे दिन 3.25 करोड़ और सातवें दिन लगभग 1.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ, जिससे कुल नेट कलेक्शन 44 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह आंकड़ा कंगना रनौत की फिल्म इमर्जेंसी के कुल कलेक्शन (19 करोड़ रुपये) से तीन गुना ज्यादा है.
पारिवारिक मनोरंजन का तड़का फिल्म को बनाता है खास
'भूल चूक माफ' की कहानी एक टाइम-लूप कॉन्सेप्ट पर आधारित है, जो दर्शकों को हंसी और भावनाओं का अनोखा मिश्रण देती है. फिल्म का छोटे शहरों का आकर्षण और पारिवारिक मनोरंजन का तड़का इसे खास बनाता है. 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही अपना बजट लगभग वसूल कर लिया है और इसे हिट का दर्जा मिलने की पूरी उम्मीद है.
'केसरी वीर' और 'कपकपी' से मिली फिल्म को टक्कर
फिल्म को सूरज पंचोली की 'केसरी वीर' और तुषार कपूर की 'कपकपी' जैसी फिल्मों से टक्कर मिली, लेकिन यह दोनों को पछाड़ते हुए आगे निकल गई. 'भूल चूक माफ' अब राजकुमार राव के करियर की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. यह फिल्म 6 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है, जिससे इसकी पहुंच और बढ़ेगी.