Actress Experience Casting Couch: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के अपने दर्दनाक अनुभवों को साझा कर सबको हैरान कर दिया है. हाल ही में हाउटरफ्लाई के साथ एक इंटरव्यू में सुरवीन ने बताया कि कैसे एक डायरेक्टर ने उनकी शादी के बारे में बात करने के बाद भी उन्हें किस करने की कोशिश की. इस घटना ने एक बार फिर इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की कड़वी सच्चाई को उजागर किया है.
सुरवीन ने उस घटना को याद करते हुए बताया, 'यह मेरी शादी के बाद की बात है. मैं मुंबई के वीरा देसाई रोड पर एक डायरेक्टर के ऑफिस में मीटिंग के लिए गई थी. हमने मेरे पति और शादी के बारे में बात की. उनका ऑफिस बड़ा था, और मीटिंग के बाद वे मुझे गेट तक छोड़ने आए. जैसे ही मैं बाय कहने के लिए मुड़ी, उन्होंने मुझे किस करने की कोशिश की. मैंने उन्हें पीछे धकेला और पूछा कि वे क्या कर रहे हैं. मैं हैरान थी और वहां से चली गई.' सुरवीन ने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं था जब उन्हें ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में डर की वजह से लोग ऐसी घटनाओं की शिकायत नहीं करते.
सुरवीन ने पहले एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि साउथ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में भी एक डायरेक्टर ने उनके साथ गलत व्यवहार की कोशिश की थी. उस डायरेक्टर ने तीसरे व्यक्ति के जरिए उनसे गलत मांग की, क्योंकि वह हिंदी या अंग्रेजी में बात नहीं कर पाता था. सुरवीन ने कहा, 'कुछ लोग आपको ऐसी स्थिति में डाल देते हैं कि आप खुद से सवाल करने लगते हैं.'
सुरवीन ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वे टीवी से फिल्मों में कदम रख रही थीं, तब उनकी पहली मीटिंग में उनके वजन, कमर और छाती के आकार पर सवाल उठाए गए. उन्होंने कहा, 'यह अपमानजनक था. उस वक्त मैं समझ नहीं पाई कि यह गलत है,' .
सुरवीन ने 2003 में टीवी शो कहीं तो होगा से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे कसौटी जिंदगी की, काजल और 24 जैसे शोज में नजर आईं. 2008 में कन्नड़ फिल्म परमेशा पानवाला से उन्होंने सिनेमा में डेब्यू किया. बॉलीवुड में उनकी फिल्मों में हम तुम शबाना, हेट स्टोरी 2, अग्ली, पार्च्ड और शॉर्ट फिल्म छुरी शामिल हैं. वे कई पंजाबी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं.
वेब सीरीज में सुरवीन ने सेक्रेड गेम्स से धमाकेदार शुरुआत की. वर्तमान में वे क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 में पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आ रही हैं. उनकी अगली वेब सीरीज राणा नायडू सीजन 2 13 जून 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.