menu-icon
India Daily

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1 Prediction: पहले दिन 'भूल चूक माफ' फेल हुई या पास? जानें राजकुमार राव की फिल्म का कलेक्शन

जकुमार राव और वामिका गब्बी की मोस्ट अवेटेड साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी 'भूल चूक माफ' आखिरकार 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा है और शुरुआती रुझानों के अनुसार यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1 Prediction
Courtesy: social media

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1 Prediction: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की मोस्ट अवेटेड साइंस-फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी 'भूल चूक माफ' आखिरकार 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह देखा जा रहा है और शुरुआती रुझानों के अनुसार यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. अनुमानों के मुताबिक 'भूल चूक माफ' पहले दिन 5 से 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. यह एक मजबूत शुरुआत है, लेकिन फिल्म को शनिवार और रविवार को और बेहतर परफॉर्म करना होगा ताकि यह बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर सके.

पहले दिन 'भूल चूक माफ' फेल हुई या पास?

करण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ताजा जोड़ी दर्शकों को आकर्षित कर रही है. यह एक टाइम-लूप आधारित कहानी है, जिसमें राजकुमार राव का किरदार रंजन अपनी शादी के दिन बार-बार एक ही दिन में फंस जाता है. फिल्म में सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं, जो कहानी को और रोचक बनाते हैं. फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुका है और इसकी हल्की-फुल्की कॉमेडी और भावनात्मक गहराई की तारीफ हो रही है.

जानें राजकुमार राव की फिल्म का कलेक्शन

हालांकि फिल्म को रिलीज से पहले कुछ विवादों का सामना करना पड़ा, जब इसे पहले ओटीटी पर रिलीज करने की योजना बनाई गई थी. लेकिन अब यह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं. कुछ ने इसे एक मजेदार और हल्का-फुल्का मनोरंजन बताया, जबकि कुछ को दूसरा हाफ थोड़ा कमजोर लगा. फिर भी टिकट की कीमतों को किफायती रखने की रणनीति दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में मददगार साबित हो सकती है.

आने वाले दिनों में कैसा परफॉर्म करेगी फिल्म

'भूल चूक माफ' को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है, जिसने हाल ही में 'छावा' और 'स्त्री 2' जैसी हिट फिल्में दी हैं. राजकुमार राव की 2024 में 'स्त्री 2', 'श्रीकांत', और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' जैसी सफल फिल्मों के बाद यह उनकी पहली रिलीज है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. अगर फिल्म को वीकेंड पर अच्छा वर्ड-ऑफ-माउथ मिला, तो यह बॉक्स ऑफिस पर और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है.