menu-icon
India Daily

Preity Zinta Legal Case: अपनी ही टीम के खिलाफ कोर्ट क्यों पहुंचीं प्रीति जिंटा? पंजाब किंग्स में बवाल की वजह आई सामने!

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने अपने सह-निदेशकों मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट में कानूनी शिकायत दर्ज की है. यह विवाद केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड, जो पंजाब किंग्स टीम की मालिक कंपनी है, की 21 अप्रैल 2025 को हुई असाधारण आम बैठक को लेकर है. 

antima
Edited By: Antima Pal
Preity Zinta Legal Case
Courtesy: social media

Preity Zinta Legal Case: बॉलीवुड अभिनेत्री और इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने अपने सह-निदेशकों मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ चंडीगढ़ कोर्ट में कानूनी शिकायत दर्ज की है. यह विवाद केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड, जो पंजाब किंग्स टीम की मालिक कंपनी है, की 21 अप्रैल 2025 को हुई असाधारण आम बैठक को लेकर है. 

अपनी ही टीम के खिलाफ कोर्ट क्यों पहुंचीं प्रीति जिंटा?

प्रीति ने दावा किया है कि यह बैठक कंपनी अधिनियम, 2013 और अन्य सचिवीय नियमों का उल्लंघन करते हुए मोहित बर्मन द्वारा नेस वाडिया के समर्थन से आयोजित की गई थी. उन्होंने कोर्ट से इस बैठक को अवैध और अमान्य घोषित करने की मांग की है.

प्रीति, जो इस कंपनी में 23% हिस्सेदारी रखती हैं, ने कहा कि उन्होंने 10 अप्रैल को ईमेल के जरिए इस बैठक पर आपत्ति जताई थी, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया. प्रीति और एक अन्य निदेशक करण पॉल ने इस बैठक में हिस्सा लिया था, लेकिन उन्होंने मुनेश खन्ना को निदेशक नियुक्त करने के फैसले का विरोध किया. प्रीति ने कोर्ट से यह भी अनुरोध किया है कि इस बैठक में लिए गए किसी भी प्रस्ताव को लागू करने से रोका जाए और खन्ना को निदेशक के रूप में कार्य करने से प्रतिबंधित किया जाए. इसके अलावा उन्होंने मांग की है कि जब तक मुकदमा लंबित है, तब तक उनकी और करण पॉल की अनुपस्थिति में कोई और बोर्ड या सामान्य बैठक न हो.

आईपीएल 2025 में शानदार परफॉर्म कर रही पंजाब किंग्स

यह मामला तब सामने आया जब पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में शानदार परफॉर्म कर रही है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम 11 साल बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है और 12 मैचों में 17 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है. प्रीति इस दौरान स्टैंड्स से अपनी टीम का समर्थन करती नजर आई हैं. कोर्ट ने मोहित बर्मन, नेस वाडिया और केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया है और इस मामले की अगली सुनवाई 27 मई को होगी. यह विवाद पंजाब किंग्स के मालिकाना हक में तनाव को दर्शाता है, लेकिन प्रीति का यह कदम उनकी कंपनी के प्रति कॉरपोरेट नियमों के पालन को सुनिश्चित करने की उनकी इच्छा को दिखाता है.