menu-icon
India Daily

दाढ़ी-मूंछ कटवाकर कार्तिक आर्यन ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, फोटोज शेयर कर एक्टर बोले- 'बहुत बड़ा बोझ उतर गया...'

कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग शुरू कर दी है और इसके लिए उन्होंने अपने लंबे बाल और घनी दाढ़ी को अलविदा कह दिया. कार्तिक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनका नया लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri
Courtesy: social media

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग शुरू कर दी है और इसके लिए उन्होंने अपने लंबे बाल और घनी दाढ़ी को अलविदा कह दिया. कार्तिक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उनका नया लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. तस्वीरों के साथ उन्होंने मजेदार अंदाज में लिखा- 'रे तैयार है... बहुत बड़ा बोझ उतर गया.' यह नया लुक उनकी पिछली फिल्म के लिए रखे गए दाढ़ी-बालों से पूरी तरह अलग है, जिसे उन्होंने अनुराग बासु की फिल्म के लिए अपनाया था.

दाढ़ी-मूंछ कटवाकर कार्तिक आर्यन ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग

बता दें कि 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसे समीर विदवांस डायरेक्ट कर रहे हैं. यह कार्तिक और समीर की दूसरी फिल्म है, इससे पहले दोनों ने 2023 की हिट फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में साथ काम किया था. इस फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग मई 2025 में शुरू हुई और इसे 14 फरवरी, 2026 को रिलीज करने की योजना है. फिल्म में कार्तिक के साथ अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जिनके साथ वे पहले 'पति पत्नी और वो' में काम कर चुके हैं.

कार्तिक ने शूटिंग शुरू होने से पहले एक ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे 'नागज़िला' लोगो वाली हुडी और 'आशिकी' से प्रेरित गिटार के साथ नजर आए. इस वीडियो में उन्होंने अपनी तीनों अपकमिंग फिल्मों- 'नागज़िला', 'आशिकी 3' और 'तू मेरी मैं तेरा' का जिक्र किया. फैंस उनके इस नए लुक की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया- 'आखिरकार 9 महीने बाद आपका चेहरा साफ दिखा!' वहीं, दूसरे ने लिखा- 'रे की वापसी ब्लॉकबस्टर होगी.'

फैंस को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें

कार्तिक का यह नया लुक उनकी रोमांटिक छवि को और निखार रहा है. अनुराग बासु की फिल्म के लिए उन्होंने दाढ़ी और लंबे बाल रखे थे, लेकिन अब इस साफ-सुथरे लुक के साथ वे रोम-कॉम जॉनर में वापसी कर रहे हैं. फैंस को इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं, क्योंकि कार्तिक की 'भूल भुलैया 3' की सफलता ने उनकी लोकप्रियता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.