menu-icon
India Daily

Akshay Kumar Car Seized In Jammu: अक्षय कुमार को मिली कानून उल्लंघन करने की सजा! एक्टर की कार को ट्रैफिक पुलिस ने किया जब्त

अक्षय कुमार को जम्मू में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ गया. 12 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनकी चंडीगढ़ रजिस्टर्ड एसयूवी कार को जब्त कर लिया. खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार इस गाड़ी में सवार होकर एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के एक ज्वेलरी स्टोर पहुंचे थे. लेकिन उनकी गाड़ी की काली टिंटेड खिड़कियों ने ट्रैफिक पुलिस का ध्यान खींचा और डोगरा चौक पर तैनात एक सहायक उप-निरीक्षक ने गाड़ी को जब्त कर लिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Akshay Kumar Car Seized In Jammu
Courtesy: social media

Akshay Kumar Car Seized In Jammu: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को जम्मू में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ गया. 12 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उनकी चंडीगढ़ रजिस्टर्ड एसयूवी कार को जब्त कर लिया. खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार इस गाड़ी में सवार होकर एयरपोर्ट से चंडीगढ़ के एक ज्वेलरी स्टोर पहुंचे थे. लेकिन उनकी गाड़ी की काली टिंटेड खिड़कियों ने ट्रैफिक पुलिस का ध्यान खींचा और डोगरा चौक पर तैनात एक सहायक उप-निरीक्षक ने गाड़ी को जब्त कर लिया.

अक्षय कुमार को मिली कानून उल्लंघन करने की सजा

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जम्मू में गाड़ियों की खिड़कियों पर टिंट या किसी भी तरह का मॉडिफिकेशन करना पूरी तरह प्रतिबंधित है. एएसआई ने मीडिया से बातचीत में कहा, "कानून सबके लिए बराबर है. जम्मू में टिंटेड खिड़कियों की अनुमति नहीं है और इसी वजह से हमने इस एसयूवी को जब्त किया है." यह घटना उस समय हुई जब अक्षय कुमार अपनी किसी निजी या प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए शहर में थे.

 एक्टर की कार को ट्रैफिक पुलिस ने किया जब्त 

यह पहली बार नहीं है जब कोई सेलिब्रिटी ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण सुर्खियों में आया हो. लेकिन अक्षय जैसे बड़े स्टार के साथ ऐसी घटना ने सबका ध्यान खींचा है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि कानून के सामने कोई छोटा-बड़ा नहीं है. चाहे आप आम नागरिक हों या बॉलीवुड का सुपरस्टार, नियम तोड़ने की सजा सबको मिलेगी. इस घटना ने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी, जहां कुछ लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ अक्षय के समर्थन में बोल रहे हैं. अक्षय कुमार की ओर से इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

सम्बंधित खबर