menu-icon
India Daily

Anupamaa Fire Incident: 'अनुपमा' के सेट पर लगी भीषण आग पर दो दिन बाद आया रुपाली गांगुली का रिएक्शन, जानें क्या बोलीं एक्ट्रेस

पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' के सेट पर 23 जून 2025 को सुबह 5 बजे भीषण आग लगने की घटना ने पूरे टेलिविजन इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया. इस हादसे में सेट पूरी तरह जलकर खाक हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. इस घटना के बाद रुपाली गांगुली ने एक भावुक बयान जारी कर सभी का आभार जताया और कहा कि सबसे अहम बात यह है कि सभी की जान बच गई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Anupamaa Fire Incident
Courtesy: social media

Anupamaa Fire Incident: रुपाली गांगुली के पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' के सेट पर 23 जून 2025 को सुबह 5 बजे भीषण आग लगने की घटना ने पूरे टेलिविजन इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया. इस हादसे में सेट पूरी तरह जलकर खाक हो गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. इस घटना के बाद रुपाली गांगुली ने एक भावुक बयान जारी कर सभी का आभार जताया और कहा कि सबसे अहम बात यह है कि सभी की जान बच गई.

'अनुपमा' के सेट पर लगी भीषण आग पर दो दिन बाद आया रुपाली गांगुली का रिएक्शन

रुपाली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "आप सभी की प्रार्थनाओं, आशीर्वाद और अपार प्यार के लिए धन्यवाद. वह सेट मेरा दूसरा घर था, मेरी कर्मभूमि, जिसे मैं मंदिर मानती थी. आज वह खामोश है, लेकिन टूटा नहीं." उन्होंने प्रोड्यूसर राजन शाही के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि यह मुश्किल समय हमें और मजबूत बनाएगा. उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह घटना एक नई शुरुआत का आधार बनेगी.

आग मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में सुबह 5 बजे लगी, जब शूटिंग शुरू होने से दो घंटे पहले सेट पर तैयारियां चल रही थीं. उस समय केवल सिक्योरिटी स्टाफ और कुछ क्रू मेंबर्स मौजूद थे, जो सुरक्षित निकल गए. फायर ब्रिगेड ने तुरंत पहुंचकर चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग का कारण एक इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि जांच अभी जारी है.

AICWA ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से की जांच की मांग 

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इस हादसे पर कड़ा रुख अपनाया और प्रोड्यूसर्स पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया. AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. दूसरी ओर राजन शाही ने बयान जारी कर कहा कि कोई भी यूनिट मेंबर सेट पर मौजूद नहीं था और सभी सुरक्षित हैं. उन्होंने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.

टीआरपी में नंबर वन से खिसकी 'अनुपमा'

रुपाली के इस बयान ने फैंस का दिल जीत लिया, जो उनकी सकारात्मक सोच और हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो ने 'अनुपमा' को पटखनी दी है. अब फैंस इस शो के नए सेट पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं.