TRP Report Week 24: 24वें हफ्ते की BARC TRP रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने सबको चौंका दिया है. 'बड़े अच्छे लगते हैं' के नए सीजन की पहली टीआरपी भी मशक्कत करने में लगी हुई है. इसके अलावा 'गुम है किसी के प्यार में' को अब तक के सबसे कम नंबर मिले हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
दिलीप जोशी स्टारर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस हफ्ते पहले पायदान पर है. भूतनी एपिसोड ने शो के लिए अच्छा काम किया है. इसलिए हम शो की संख्या में वृद्धि देखते हैं. इस हफ्ते शो को 2.2 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.
अनुपमा
रूपाली गांगुली स्टारर 'अनुपमा' इस हफ्ते दूसरे पायदान पर खिसक गई है. मुंबई में अनु की नई यात्रा दर्शकों को अच्छी तरह से कनेक्ट नहीं कर पा रही है. राही और प्रेम के ट्रैक से भी लोग खुश नहीं हैं. हालांकि जिस तरह से अनु वापस ट्रैक पर आ रही है, उसने दर्शकों को प्रभावित किया है. शो को 2.1 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने इस हफ्ते तीसरा स्थान हासिल किया है. अरमान और अभिरा फिर से मिल गए हैं और दर्शक अब उनका फिर से मिलना देखना चाहते हैं. शो को 2.0 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.
उड़ने की आशा
कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा स्टारर 'उड़ने की आशा' इस हफ्ते चौथे स्थान पर है. सचिन और सायली की कहानी हमेशा से लोगों को पसंद आती रही है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि हालिया ट्रैक दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाया है. शो को 1.9 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.
एडवोकेट अंजलि अवस्थी
श्रीतामा मित्रा और अंकित रायजादा स्टारर 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' पांचवें स्थान पर है. शो के लीप लेने की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया है. अब कहानी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. शो को 1.4 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. परम सिंह और भाविका शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' को अब तक के सबसे कम नंबर मिले हैं. इसे सिर्फ 0.7 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. यह टॉप 20 में भी जगह बनाने में नाकाम रहा है.
सातवें स्थान पर 'लाफ्टर शेफ्स 2'
छठे स्थान पर 'मंगल लक्ष्मी- लक्ष्मी का सफर' और सातवें स्थान पर 'लाफ्टर शेफ्स 2' है. दीपिका सिंह की 'मंगल लक्ष्मी' आठवें स्थान पर है जबकि 'वसुधा' ने नौवां स्थान हासिल किया है. आखिरी स्थान पर 'कभी नीम नीम कभी शहद शहद' है. इसके अलावा हर्षद चोपड़ा शिवांगी जोशी का शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' का नया सीजन को 0.3 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं. यह कम है लेकिन चैनल के लिहाज से यह बेहतर है. हालांकि लोगों को शो के ओपनिंग नंबर्स से और भी उम्मीदें थीं. चैनल पर सबसे ज्यादा 0.4 मिलियन इंप्रेशन के साथ 'सीआईडी 2' है.