Twinkle Khanna Dance Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और उनकी पत्नी, लेखिका और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना, सोशल मीडिया पर अपने चुटीले अंदाज और मजेदार किस्सों के लिए मशहूर हैं. हाल ही में ट्विंकल ने एक डांस वीडियो शेयर किया, जिसमें वे दिग्गज एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक गाने 'तम्मा तम्मा लोगे' पर थिरकने की कोशिश करती नजर आ रही हैं.
ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'मुझे लगा कि मैं माधुरी दीक्षित की नकल कर रही हूं, लेकिन मैं तो संजय दत्त जैसी दिखने लगी. एक और बात: महामारी के दौरान इसी स्टेप को करने की कोशिश में मेरे पैर में फ्रैक्चर हो गया था.' इसके साथ उन्होंने फॉलोअर्स से पूछा – 'आपको क्या लगता है कि आपका डांस स्टाइल किसका है और असलियत में क्या निकलता है?'
अक्षय कुमार, जो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी का मजाकिया अंदाज में खिंचाई करते हैं, ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'टैलेंट क्वैशनेबल. आत्मविश्वास – अडिग. पत्नी – अनमोल.' ट्विंकल के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर ढेरों मजेदार रिएक्शन आए. एक यूजर ने लिखा – 'खुद पर हंसने की आपकी क्षमता वाकई अद्भुत है.' दूसरे ने लिखा – '1, 2, 3 की बीट पर गिनती करने और फिर शुरू करने का आपका आत्मविश्वास काबिल-ए-तारीफ है. और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए आपको सलाम.' एक कमेंट में लिखा गया – 'कौन कहता है कि डांस सिर्फ परफेक्ट होना चाहिए? ये वीडियो यादों का खजाना है. जब हम 70-80 साल के होंगे, तब आप गर्व से कहेंगी कि मैंने इसे पूरे जोश से किया था.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आने वाले महीनों में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे. इनमें हेरा फेरी 3, प्रियदर्शन की डायरेक्टेड वामिका गब्बी के साथ हॉरर-कॉमेडी भूत बांग्ला, और इस क्रिसमस पर रिलीज होने वाली मल्टी-स्टारर फिल्म वेलकम टू द जंगल शामिल है.
इसके अलावा, वे अरशद वारसी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला के साथ जॉली एलएलबी 3 में भी नजर आएंगे, जो 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.