Sardar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ की आगामी पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग के कारण भारत में भारी बवाल मचा है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल खासकर अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस विवाद को और हवा दी है. इस बीच बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ का खुलकर सपोर्ट किया है. उन्होंने फैंस से इस फिल्म को देखने की अपील की है.
'सरदार जी 3' विवाद के बीच हानिया आमिर के सपोर्ट में आई राखी सावंत
राखी ने 26 जून 2025 को अपने इंस्टाग्राम पर 'सरदार जी 3' के एक गाने की क्लिप शेयर की और हानिया को अपनी 'पसंदीदा' एक्ट्रेस बताते हुए उन्हें 'स्वीटहार्ट' कहा. उन्होंने लिखा- 'मेरी प्यारी हानिया बधाई हो! तुम बॉलीवुड में आ गई हो. दिलजीत, 'सरदार जी 3' के लिए शुभकामनाएं. सभी को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए.' राखी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन कुछ यूजर्स ने उनकी इस हरकत पर नाराजगी जताई और उन्हें "देशद्रोही" तक कह डाला.
'सरदार जी 3' में दिलजीत अपने लोकप्रिय किरदार जस्सी के रूप में भूतों का शिकार करते नजर आएंगे. हानिया आमिर और नीरू बाजवा के साथ यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 27 जून को केवल विदेशों में रिलीज होगी, क्योंकि भारत में इसे रिलीज नहीं करने का फैसला लिया गया है. फिल्म को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से इसे बैन करने की मांग की है.
दिलजीत ने भी विवाद पर तोड़ी चुप्पी
राखी का हानिया और दिलजीत को सपोर्ट करना उनके फैंस के लिए चर्चा का विषय बन गया है. कुछ लोग उनकी इस हरकत को सराह रहे हैं, तो कुछ का मानना है कि यह गलत समय पर उठाया गया कदम है. दिलजीत ने भी विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग तब हुई थी, जब स्थिति सामान्य थी. 'सरदार जी 3' की रिलीज और राखी का सपोर्ट अब सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन चुका है.