share--v1

Anupama Serial Spoiler: मालती देवी करेगी सुसाइड करने की कोशिश!, क्या एक बार फिर से अपनी मां से दूर हो जाएगा अनुज

Anupama Serial Spoiler: अनुज को यह बात पता चलती हैं कि गुरु मां ही अनुज की मां है लेकिन इस बात को सुनकर अनुज काफी खफा हो जाता है और वह अनुपमा से कहता है कि गणपति जी के विसर्जन के बाद गुरु मां को भी घर से बाहर जाना पड़ेगा.

auth-image
Priya Singh
Last Updated : 27 September 2023, 08:54 AM IST
फॉलो करें:

नई दिल्ली: अनुपमा(Anupama) सीरियल टीआरपी के नाम पर सबसे आगे है. शो को काफी पसंद किया जाता है और यह शो काफी समय से टीआरपी में अपना नंबर वन पर ही बना हुआ है. शो में आए दिन एक ना एक ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलता है. 

अब शो की बात करें तो उसमें दिखाया गया कि कैसे अनुज को यह बात पता चलती हैं कि गुरु मां ही अनुज की मां है लेकिन इस बात को सुनकर अनुज काफी खफा हो जाता है और वह अनुपमा से कहता है कि गणपति जी के विसर्जन के बाद गुरु मां को भी घर से बाहर जाना पड़ेगा.

शाह हाउस में आएगी खुशियों की लहर

वहीं शाह हाउस की बात करें तो उसमें डिंपी सबको खुशखबरी देने वाली है. डिंपी जल्द मां बनने वाली है और इस बात को सुनकर पूरा शाह हाउस खुश है. वहीं अनुज को खुश करने के लिए अनुपमा ने उसे बताया कि गुरु मां उसकी असली मां है. इन सब को सुनकर अनुज गुस्सा हो जाता है. अब शो में दिखाया जाने वाला है कि गुरु मां इन सबसे परेशान होकर सुसाइड करने की कोशिश करेंगी.

लीला करेगी सुसाइड की कोशिश!

आपको बता दें कि लीला की बात सुनकर मालती देवी सोचती है कि उसे मर जाना चाहिए उसने अपनी बेटी और बहू का रिश्ता खराब करने की कोशिश की. 

इन सब के बारे में मालती सोच ही रही होती हैं कि अचानक से देखती है कि ड्राइवर अनुज के हाथ से बनी खीर लेकर मालती देवी के पास पहुंचता है कि वह खुश होगी लेकिन ऐसा नहीं होता है बल्कि गुरु मां के मन से लीला की कही बातें जाती ही नहीं है और वह फिर से सुसाइड के बारे में विचार करने लग जाती है.