रुपाली गांगुली आज घर-घर में पहचानी जाती हैं. एक्ट्रेस अपने सीरियल अनुपमा से लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुकी हैं. अदाकारा अभी हाल ही में अनुपमा सीरियल में दिखाई दे रही हैं.
रुपाली गांगुली ने साल1985 में 'साहेब' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन इससे इनको खास पहचान नहीं मिली. इसके बाद साल 2004 में 'साराभाई वर्सेस साराभाई' में मनीषा का रोल अदा किया और लाखों दिलों पर राज करने लगीं.
क्या आप जानते हैं कि अपनी एक्टिंग से सबको दीवाना बनाने वाली रुपाली गांगुली की कुल नेटवर्थ कितनी है?
अनुपमा' एक एपिसोड के 30,000 से 35,000 रुपये लेती हैं. जैसे-जैसे शो की लोकप्रियता बढ़ी, एक्ट्रेस ने अपनी फीस भी बढ़ा दी और अब अदाकारा की फीस 3 लाख रुपये एक एपिसोड की हो गई है.
सिर्फ एक्टिंग नहीं रुपाली गांगुली बिजनेस भी चलाती हैं और कई ऐड में भी काम कर चुकी हैं.
रुपाली गांगुली का स्टारडम काफी बड़ा है और आज एक्ट्रेस टीवी की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
5 अप्रैल 1977 को जन्मीं Rupali Ganguli एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती है जो पहले से ही इस इंडस्ट्री से जुड़े हैं.एक्ट्रेस के पिता अनिल गांगुली फेमस फिल्म प्रोड्यूसर और मां रजनी प्लेबैक सिंगर है.