menu-icon
India Daily

Bade Miyan Chote Miyan: अमिताभ-गोविंदा के सामने फीके पड़े अक्षय-टाइगर, टाइटल ट्रैक सुन भड़के फैंस बोले- ये क्या बकवास गाना है

Bade Miyan Chote Miyan:अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. अब इस बीच फिल्म का टीजर और टाइटल ट्रैक आया है जो फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
BMCM

नई दिल्ली: अक्षय कुमार(Akshay kumar) और टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां'(Bade Miyan Chote Miyan) का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. अब इस बीच फिल्म का टीजर और टाइटल ट्रैक आया है जो फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

दरअसल, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी को फैंस बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक थे. फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. ऐसे में मेकर्स ने इसके टाइटल ट्रैक को आउट कर दिया है जिसको सुनने के बाद फैंस का रिएक्शन काफी अलग है. 

गाने में आपको अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का भरपूर डांस देखने को मिलेगा लेकिन इसकी लिरिक्स काफी अलग है जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया है. फैंस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कह रहे हैं कि ये क्या बकवास गाना है. वहीं कुछ का कहना है कि अमिताभ और गोविंदा की जोड़ी की बात ही अलग थी. 

गाने को सुन फैंस हुए नाराज

वहीं बड़े मियां-छोटे मियां के पहले पार्ट की बात करें तो इस फिल्म और इसके गाने ने फैंस को काफी इंटरटेन किया था ऐसे में फैंस को अक्षय और टाइगर की जोड़ी से भी वहीं उम्मीद थी लेकिन अब फैंस इसके टाइटल ट्रैक को सुनने के बाद काफी नाराज हैं. 

अमिताभ बच्चन और गोविंदा की जोड़ी ने काफी धमाल मचाया था फैंस को जब इसके सीक्वल के बारे में पता चला तो फैंस को लगा अब उनका इंटरटेनमेंट दोगुना हो जाएगा. बरहाल गाने को सुनने के बाद तो फैंस का मूड खराब हो गया है लेकिन अब फिल्म से लोगों को उम्मीदें हैं. आपको बता दें कि गाने को विशाल मिश्रा और अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है. 

फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के अलावा, अलाया फर्नीचरवाला, मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा, जाह्नवी कपूर जैसे सितारे भी हैं.


Icon News Hub