Yuzvendra and Dhanashree divorce rumors : अपने विवादित बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर और फिल्म समीक्षक कमाल आर खान यानी केआरके ने एक बार फिर अपने ट्वीट से हंगामा मचा दिया है.
इस बार उन्होंने भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा पर निशाना साधा है. बता दें कमाल खान के एक ट्वीट से दोनों के कथित तलाक की अफवाहों को हवा मिली है.
When Cricketer Chahal got married with Actress Dhanashree Verma, then only I predicted about their divorce. And finally, they are separated. Chahal looks like a Maha Lukka and Dahnashree is a very hot girl. So Chahal was 100% wrong to marry her.
— KRK (@kamaalrkhan) December 22, 2024
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के अलग होने की अफवाह उड़ी
भारतीय स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और मशहूर कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री, जिन्होंने अगस्त 2020 में शादी की थी, हाल ही में चर्चा में आ गए हैं. अपनी सोशल मीडिया प्रेजेंस और मुख्य रूप से YouTube पर धनश्री के लोकप्रिय डांस वीडियो के लिए जाने जाने वाले इस जोड़े के बारे में अफवाह है कि वे वैवाहिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. हालांकि उनके अलग होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अफवाहों ने फैंस और मीडिया दोनों का ध्यान खींचा है.
एक्टर के ट्वीट ने फैलाई अफवाह
इन अफवाहों के बीच बॉलीवुड एक्टर केआरके ने एक्स पर एक ट्वीट करके आग में घी डालने का काम किया. ट्वीट में उन्होंने कहा कि इस जोड़े के कथित तलाक का पहले से ही अंदाजा था. उन्होंने कहा कि मैंने चहल और धनश्री के विवाह के समय ही उनके तलाक की भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने चहल को बदसूरत और धनश्री को बहुत आकर्षक बताया और कहा कि उनकी और चहल की शादी गलती थी. केआरके के इस असंवेदनशील बयान और सबूतों की कमी के कारण सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है.
तलाक की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं
मशहूर हस्तियों की निजी ज़िंदगी में अपनी बेबाक राय रखने वाले केआरके जो अक्सर बहस और विवादों को जन्म देते हैं, चाहे अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए हो या YouTube वीडियो के ज़रिए, केआरके अक्सर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और प्रमुख सार्वजनिक हस्तियों के बारे में दावे करके ध्यान खींचते हैं. चहल और धनश्री पर उनकी हालिया कमेंट ने एक बार फिर सनसनीखेज सुर्खियाँ बनाने का काम किया है. केआरके के दावों के बावजूद, चहल या धनश्री की ओर से उनके कथित तलाक के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस मामले पर दोनों की चुप्पी पर फैंस अटकलें लगाने लगे हैं.