Year Ender Entertainment 2024: इस साल गूगल पर छाई हीरामंडी, सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये सीरीज
Babli Rautela
2024/12/11 09:27:05 IST
हीरामंडी: द डायमंड बाजार
हीरामंडी में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, फरदीन खान शेखर सुमन और ताहा शाह बदुशा शामिल थे.
Credit: Social Mediaमिर्जापुर
मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौड़, विजय वर्मा, ईशा तलवार और प्रियांशु पेनयुली सहित कई दिग्गज कलाकार हैं.
Credit: Social Mediaद लास्ट ऑफ अस
तस्कर जोएल (पेड्रो पास्कल) और एक उग्र किशोरी एली (बेला रामसे) की कहानी है.
Credit: Social Mediaबिग बॉस 17
सलमान खान का होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 17 2023 में प्रसारित होगा, जिसमें स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी विजेता बनकर उभरे.
Credit: Social Mediaपंचायत
जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और नीना गुप्ता, सहित कई दिग्गज कलाकार इसमें शामिल थे.
Credit: Social Mediaक्वीन ऑफ़ टियर्स
2024 की के-ड्रामा हिट, जिसमें किम सू-ह्यून, किम जी-वोन, पार्क सुंग-हून, क्वाक डोंग-योन और ली जू-बिन थे.
Credit: Social Mediaबिग बॉस 18
बिग बॉस: टाइम का तांडव अपने शानदार और लड़ाकु कंटेस्टेंट की वजह से लागातार गूगल पर छाया हुआ है.
Credit: Social Mediaकोटा फैक्ट्री
कोटा फैक्ट्री की कहानी कोटा, राजस्थान में सेट है, और यह 16 साल के वैभव (मयूर मोरे) के जीवन पर आधारित है, जो इटारसी से शहर में आता है.
Credit: Social Media