Aankhon Ki Gustaakhiyan: बॉलीवुड में जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. फिल्म के निर्देशक संतोष सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि इस फिल्म के लिए शनाया कपूर से पहले तारा सुतारिया उनकी पहली पसंद थीं. हालांकि बाद में यह किरदार शनाया कपूर को मिला. यह खबर प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गई है.
आंखों की गुस्ताखियां में शनाया नहीं ये एक्ट्रेस थी मेकर्स की पहली पसंद
'आंखों की गुस्ताखियां' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें शनाया कपूर और धैर्य करवा मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 1990 के दशक के मशहूर गाने 'आंखों की गुस्ताखियां' से प्रेरित है और एक इमोशनल प्रेम कहानी पेश करती है. संतोष सिंह ने बताया कि तारा सुतारिया को इस किरदार के लिए इसलिए चुना गया था क्योंकि उनकी अभिनय क्षमता और स्क्रीन उपस्थिति इस कहानी के लिए एकदम सही थी. तारा ने 'मरजावां', 'तड़प' और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है.
कड़ी मेहनत से सिलेक्ट हुई एक्ट्रेस
हालांकि कास्टिंग के दौरान कुछ बदलाव हुए और अंत में शनाया कपूर को यह रोल मिला. शनाया, जो करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की खोज हैं, इस फिल्म के जरिए अपनी अभिनय यात्रा को और मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं. उनकी पहली फिल्म 'बेधड़क' को अभी तक रिलीज डेट नहीं मिली है, लेकिन 'आंखों की गुस्ताखियां' में उनकी कास्टिंग ने उनके प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है. संतोष सिंह ने कहा कि शनाया ने इस किरदार के लिए कड़ी मेहनत की और अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया.
बड़े पर्दे पर छाने को तैयार
फिल्म में धैर्य करवा के साथ शनाया की जोड़ी को लेकर भी उत्साह है. धैर्य ने हाल ही में कुछ वेब सीरीज में अपनी प्रतिभा दिखाई है और अब बड़े पर्दे पर छाने को तैयार हैं. फिल्म की कहानी युवा प्रेम, सपनों और चुनौतियों के इर्द-गिर्द घूमती है. इसका संगीत भी दर्शकों को 90 के दशक की याद दिलाने वाला है. फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी और दर्शक इस नई जोड़ी को देखने के लिए बेकरार हैं.