Rana Daggubati Betting App Case: साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता राणा दग्गुबाती सोमवार को हैदराबाद में ईडी के जोनल ऑफिस पहुंचे. उनसे एक अवैध सट्टेबाजी ऐप और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पूछताछ की जानी थी. राणा जैसे ही अपने दल के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे, वहां मौजूद मीडियाकर्मियों और फोटोग्राफरों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान मीडियाकर्मी उनसे सवाल पूछने की कोशिश करते रहे, लेकिन अभिनेता ने चुप्पी साधे रखी और कोई जवाब नहीं दिया.
ED के सामने पेश हुए साउथ एक्टर राणा दग्गुबाती
राणा दग्गुबाती, जो अपनी दमदार एक्टिंग और 'बाहुबली' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस मामले में चर्चा में आ गए हैं. ईडी ने उन्हें कथित तौर पर एक सट्टेबाजी ऐप से जुड़े वित्तीय लेनदेन की जांच के लिए बुलाया था. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है और राणा की ओर से भी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Rana Daggubati appears before the ED officials at Hyderabad Zonal ED office in connection with an illegal betting apps case inquiry. pic.twitter.com/9Ypct3Ml59
— ANI (@ANI) August 11, 2025
जैसे ही राणा कार्यालय के बाहर गाड़ी से उतरे, पत्रकारों ने उनसे सवालों की बौछार कर दी. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उनके लिए गाड़ी से कार्यालय तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राणा को शांत और संयमित देखा जा सकता है. उनके प्रशंसक इस मामले को लेकर परेशान हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग और बैटिंग एप से जुड़ा है मामला
ईडी का यह कदम अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर मामलों पर नकेल कसने की दिशा में एक और प्रयास माना जा रहा है. राणा से पहले भी कई हस्तियां ऐसी जांच का हिस्सा रह चुकी हैं. फिलहाल यह देखना बाकी है कि इस मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं और राणा का पक्ष क्या सामने आता है. उनके प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि यह मामला जल्द सुलझेगा और उनका पसंदीदा सितारा इस विवाद से बाहर निकलेगा.