menu-icon
India Daily

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम पूरा, पार्थिव शरीर पहुंचा घर, सामने आया वीडियो

शेफाली जरीवाला ने शुक्रवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. बॉलीवुड फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में नजर आईं अभिनेत्री का 42 साल की उम्र में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' और बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार आज यानी 28 जून 2025 को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Shefali Jariwala Death
Courtesy: social media

Shefali Jariwala Death: 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला ने शुक्रवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. बॉलीवुड फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में नजर आईं अभिनेत्री का 42 साल की उम्र में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. इस खबर से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' और बिग बॉस फेम शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार आज यानी 28 जून 2025 को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा. बताया गया है कि शेफाली जरीवाला के शव का पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया है. उनका पार्थिव शरीर कूपर अस्पताल से उनके आवास पर लाया गया है.

शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम पूरा

उनके मुंबई स्थित घर से कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें उनकी मां अपनी बेटी की अचानक मौत पर रोती हुई नजर आ रही हैं. अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने शेफाली की अचानक मौत पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, "हे भगवान शेफाली.. अभी भी इसे समझ नहीं पा रही हूं.. ओम शांति." तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, "इसे समझ पाना बहुत मुश्किल है. अभी भी मैं कुछ भी समझ नहीं पा रही हूं. कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी युवा, सुंदर, प्रतिभाशाली इंडस्ट्री सहकर्मी के लिए यह लिखूंगी. ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह भी नहीं पता कि क्या लिखूं."

'कांटा लगा' से मशहूर हुईं शेफाली

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि शेफाली अपने म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से मशहूर हुईं. बाद में उन्होंने टेलीविजन की ओर रुख किया और अपने पति पराग त्यागी के साथ 'नच बलिए' जैसे टीवी रियलिटी शो में भाग लिया. उन्होंने कलर्स टीवी के लोकप्रिय शो 'बिग बॉस' में भी प्रतियोगी और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपने पिछले रिश्ते की वजह से ध्यान आकर्षित किया. दोनों ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों में 15 साल पहले एक-दूसरे को डेट किया था. पराग त्यागी से मिलने से पहले शेफाली की शादी हरमीत सिंह से हुई थी, जो म्यूजिकल जोड़ी मीत ब्रदर्स के सदस्य हैं. हालांकि 2009 में यह शादी टूट गई और जरीवाला ने 2014 में जाने-माने अभिनेता पराग त्यागी से शादी कर ली.