Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) की दयाबेन यानी दिशा वकानी ने रक्षाबंधन के मौके पर एक दुर्लभ सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कर फैंस के दिलों को जीत लिया है. शो के मेकर्स असित कुमार मोदी ने इस खास पल को सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसमें दिशा उन्हें और उनकी पत्नी को राखी बांधती नजर आईं. यह भावुक पल फैंस के लिए पुरानी यादों को ताजा करने वाला साबित हुआ, जिन्होंने दिशा को ‘अपूरणीय’ करार दिया.
रविवार को असित मोदी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो और तस्वीरें साझा कीं, जिसमें दिशा वकानी उनके साथ रक्षाबंधन मना रही हैं. वीडियो में दिशा, असित और उनकी पत्नी को राखी बांधती दिख रही हैं. एक प्यारे पल में दिशा ने असित के पैर छूने की कोशिश की, लेकिन असित ने उन्हें रोककर उल्टा उनके पैर छू लिए.
इस वीडियो में दिशा की बेटी के साथ उनकी दुर्लभ झलक भी देखने को मिली. असित ने लिखा, 'कुछ रिश्ते किस्मत बनाते हैं... खून का नहीं, दिल का रिश्ता होता है! #दिशावाकानी सिर्फ़ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, मेरी बहन. सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए, यह रिश्ता पर्दे से कहीं आगे निकल गया है. इस राखी पर, वही अटूट विश्वास और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ... यह बंधन हमेशा अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे.'
Also Read
- 'भारत मर्सिडीज है हम कबाड़...', धमकी देते हुए PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने उगला सच, खोल दिए पाकिस्तान के बुरी हालात के चिट्ठे
- पहले बंधवाई राखी, फिर दिया मौत का गिफ्ट! रक्षाबंधन के दिन कलयुगी भाई का खूनी खेल! बहन से पहले उसके प्रेमी का किया था मर्डर
- Oppo K13 Turbo सीरीज आज होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
असित के इस पोस्ट ने फैंस में उत्साह की लहर दौड़ा दी. कमेंट सेक्शन में फैंस ने दया भाभी के लिए प्यार जताया. एक फैन ने लिखा, 'युगों-युगों का किरदार! उनकी जगह कोई नहीं ले सकता.' दूसरे ने कहा, 'नए एपिसोड में दया की कमी खल रही है.' तीसरे ने भावुक अपील की, 'वह हमेशा की तरह बहुत प्यारी लग रही हैं. वापस आने के लिए बोला कि नहीं... बस इतना कह दो कि बहुत से लोग उन्हें बहुत याद करते हैं. बस इतना कह दो, बाकी आए कि न आए वो उनकी मर्ज़ी.' दिशा सितंबर 2017 से मातृत्व अवकाश पर हैं और शो में उनकी वापसी की उम्मीद फैन आज भी करते हैं.