Javed Akhtar Support Diljit Dosanjh: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर दिलजीत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर और फिल्म निर्माता इम्तियाज अली ने दिलजीत का सपोर्ट किया है. जावेद अख्तर ने कहा कि अगर यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हुई, तो नुकसान भारतीय निर्माता को होगा, न कि पाकिस्तानी को.
'पैसा भारतीय निर्माता का डूबेगा, पाकिस्तानी का नहीं'
जावेद अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'सरदार जी 3' की शूटिंग अप्रैल 2025 में हुए पहलगाम आतंकी हमले से पहले फरवरी में पूरी हो चुकी थी. उन्होंने कहा, "दिलजीत को कैसे पता होता कि ऐसा कुछ होगा? अगर फिल्म बैन हुई, तो पैसा भारतीय निर्माता का डूबेगा, पाकिस्तानी का नहीं." जावेद ने सेंसर बोर्ड और सरकार से इस मामले में नरमी बरतने की अपील की. उन्होंने सुझाव दिया कि निर्माताओं को भविष्य में ऐसी कास्टिंग से बचने की हिदायत दी जाए, लेकिन इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति मिलनी चाहिए.
'मिट्टी से जुड़े इंसान हैं दिलजीत'
इम्तियाज अली, जिन्होंने दिलजीत के साथ 'अमर सिंह चमकीला' में काम किया, ने भी उनकी देशभक्ति का बचाव किया. उन्होंने कहा, "मैं दिलजीत को जानता हूं, उनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी है. वह मिट्टी से जुड़े इंसान हैं. उनके कॉन्सर्ट्स में वे हमेशा भारतीय झंडा लहराते हैं. वह दिखावे में विश्वास नहीं करते." इम्तियाज ने यह भी बताया कि कास्टिंग का फैसला अभिनेता का नहीं होता.
27 जून को विदेशों में रिलीज हुई फिल्म
'सरदार जी 3' में दिलजीत के साथ नीरू बाजवा और गुलशन ग्रोवर भी हैं. फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया, लेकिन 27 जून को यह विदेशों में रिलीज हुई. विवाद की वजह पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगी रोक है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने दिलजीत को 'बॉर्डर 2' और अन्य प्रोजेक्ट्स से हटाने की मांग की है. दिलजीत ने बीबीसी एशियन नेटवर्क को बताया कि फिल्म की शूटिंग के समय स्थिति सामान्य थी, लेकिन बाद में हालात बदल गए. निर्माताओं ने भारत में रिलीज न करने का फैसला लिया ताकि भावनाएं आहत न हों.