menu-icon
India Daily

पूरी रात पीते थे शराब, खुद को खत्म करने की कोशिश, जब रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर खान की हुई थी ऐसी हालत

आमिर खान ने हाल ही में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के बाद की अपनी मानसिक स्थिति के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया. आमिर और रीना ने 1986 में शादी की थी, जब वे पड़ोसी थे और दोनों के बीच प्यार हो गया. हालांकि 2002 में दोनों का तलाक हो गया. एक ताजा साक्षात्कार में आमिर ने बताया कि रीना से तलाक के बाद वह गहरे अवसाद में चले गए थे और शराब के सहारे खुद को खत्म करने की कोशिश की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Aamir Khan Divorce
Courtesy: social media

Aamir Khan Divorce: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता से तलाक के बाद की अपनी मानसिक स्थिति के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया. आमिर और रीना ने 1986 में शादी की थी, जब वे पड़ोसी थे और दोनों के बीच प्यार हो गया. हालांकि 2002 में दोनों का तलाक हो गया. एक ताजा साक्षात्कार में आमिर ने बताया कि रीना से तलाक के बाद वह गहरे अवसाद में चले गए थे और शराब के सहारे खुद को खत्म करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि वह करीब एक साल तक हर रात इतना पीते थे कि बेहोश हो जाते थे.

पूरी रात पीते थे शराब, खुद को खत्म करने की कोशिश

आमिर ने इस दर्दनाक दौर को याद करते हुए बताया कि तलाक के बाद वह भावनात्मक रूप से टूट गए थे. रीना के साथ उनके दो बच्चे, जुनैद और इरा हैं. तलाक के बाद बच्चों की परवरिश और निजी जिंदगी में आए बदलाव ने उन्हें और प्रभावित किया. आमिर ने बताया कि शराब उनके लिए उस समय दुख से बचने का एक तरीका बन गई थी, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि यह रास्ता सही नहीं था.

जब रीना दत्ता से तलाक के बाद आमिर खान की हुई थी ऐसी हालत

2005 में आमिर ने किरण राव से शादी की, जिनके साथ उनका एक बेटा आजाद है. हालांकि 2021 में आमिर और किरण ने भी आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया. आमिर ने साक्षात्कार में यह भी बताया कि अब वह अपनी जिंदगी में संतुलन लाने की कोशिश कर रहे हैं और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हैं. उन्होंने खुलकर कहा कि वह अब थेरेपी और परिवार के सहारे अपनी जिंदगी को बेहतर बना रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस पर 'सितारे जमीन पर' कर रही बेहतरीन कमाई

आमिर खान की यह ईमानदारी उनके प्रशंसकों के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने न केवल अपनी कमजोरियों को स्वीकार किया, बल्कि यह भी दिखाया कि मुश्किल समय से उबरना संभव है. आमिर इन दिनों अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. इसके अलावा वह अपनी प्रोडक्शन कंपनी के जरिए कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. आमिर का यह खुलासा मानसिक स्वास्थ्य और तलाक जैसे मुद्दों पर खुलकर बात करने की जरूरत को दर्शाता है. उनके प्रशंसक उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं और उनके अगले प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.