menu-icon
India Daily

Aamir Khan Film: 'सितारे जमीन पर' के बाद सुपरहीरो बनेंगे आमिर खान? एक्टर ने मिलाया साउथ डायरेक्टर संग हाथ

आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अभिनेता इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं और हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने तमिल के मशहूर निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ काम करने की पुष्टि की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Aamir Khan Film
Courtesy: social media

Aamir Khan Film: आमिर खान 20 जून को अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हाल ही में उन्होंने तमिल निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ एक सुपरहीरो फिल्म की पुष्टि की है और दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर भी काम कर रहे हैं. उनका ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत अभी भी शुरुआती चरण में है.

'सितारे जमीन पर' के बाद सुपरहीरो बनेंगे आमिर खान?

आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के लिए कमर कस रहे हैं. यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अभिनेता इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं और हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने तमिल के मशहूर निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ काम करने की पुष्टि की.

आमिर खान ने लोकेश कनगराज के साथ हाथ मिलाया

ग्रुप इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने पुष्टि की और कहा, "लोकेश और मैं एक फिल्म पर काम कर रहे हैं, यह एक सुपरहीरो फिल्म है. यह एक बड़े पैमाने की एक्शन फिल्म है और यह अगले साल की दूसरी छमाही में शुरू होगी. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. ये दो साल आगे की बात है."

'पीके 2' की अफवाहों को एक्टर ने किया खारिज

यह आमिर और लोकेश कनगराज के बीच पहली बार सहयोग है, जो विक्रम, लियो, कैथी और मास्टर जैसी तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. आगे बढ़ते हुए उन्होंने पीके 2 की अफवाहों को खारिज कर दिया और कहा, "मुझे इसके बारे में कुछ भी नहीं पता. दादा साहब फाल्के की फिल्म निश्चित रूप से बन रही है. राजू और मैं इस पर काम कर रहे हैं." इस प्रोजेक्ट से वह अपने पीके निर्देशक के साथ फिर से जुड़ेंगे और भारतीय सिनेमा के पितामह पर प्रकाश डालेंगे. आमिर ने अपने सबसे महत्वाकांक्षी और लंबे समय से प्रतीक्षित ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत के बारे में भी बात की.

'मेरा सपना पूरा होगा या नहीं'

उन्होंने खुलासा किया कि वह पिछले 25 सालों से इसके बारे में सपना देख रहे हैं. "जब आप महाभारत बना रहे होते हैं, तो आप कोई फिल्म नहीं बना रहे होते हैं. आप यज्ञ करने निकल रहे हों. आपको तैयारी करने की जरूरत होती है, जो मैं करने की कोशिश कर रहा हूं. मेरा सपना पूरा होगा या नहीं, मैं अभी नहीं कह सकता. जब तक मैं उस रास्ते पर नहीं चलता और मेरे सामने कोई बुनियादी आधार नहीं होता, मैं इस सवाल का जवाब नहीं दे सकता. साथ ही, मैं आपको यह भी नहीं बता सकता कि फिल्म में किसे कास्ट किया जाएगा. मैं जो भी जवाब दूंगा वह गलत होगा. मेरे पास अभी सही जानकारी नहीं है." बता दें कि आरएस प्रसन्ना द्वारा निर्देशित 'सितारे जमीन पर' आमिर खान की 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' का आध्यात्मिक सीक्वल है.