menu-icon
India Daily
share--v1

'चुनाव अमेठी में, समर्थन पाकिस्तान से, ये कैसा रिश्ता राहुल?' स्मृति ईरानी ने कांग्रेस से पूछा सवाल

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अब पाकिस्तान और आतंकियों की एंट्री हो गई है. स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से पाकिस्तान समर्थन को लेकर कड़े सवाल पूछे हैं.

auth-image
India Daily Live
Smriti Irani
Courtesy: Social Media.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इन दिनों अमेठी में जमकर चुनावी सभाएं कर रही हैं. अपने संसदीय क्षेत्र में उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राहुल गांधी और स्मृति ईरानी की लड़ाई अब पाकिस्तान पर आ गई है. स्मृति ईरानी ने तंज कसते हुए राहुल गांधी से सवाल किया है कि चुनाव तो भारत में चल रहा है लेकिन कांग्रेस को समर्थन पाकिस्तान से मिल रहा है. ऐसा क्यों हो रहा है. उन्होंने बातों ही बातों में यह भी जता दिया कि अमेठी में राइफल भी बनती है, जिसके निशाने से पाकिस्तानी आतंकी ज्यादा दूर नहीं है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'अब तक मैं कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ती थी, लेकिन अब एक पाकिस्तानी नेता ने कहा है कि स्मृति ईरानी को हराना चाहिए. तुमसे पाकिस्तान ना संभलता, तुम अमेठी की चिंता करते हो. पाकिस्तान के नेता तक अगर मेरी आवाज पहुंच जाए, तो मैं कहना चाहती हूं कि यह वह अमेठी है जहां प्रधानमंत्री मोदी ने एके 203 राइफल की फैक्ट्री बनाई है, यही राइफल की फैक्टरी पाकिस्तानी आतंकियों को सीमा पर घेरकर मारती है.'

'पाकिस्तान के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है'
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए सवाल किया, 'राहुल गांधी जी आपने खंडन नहीं किया. पाकिस्तान के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है राहुल जी. चुनाव चल रहा है देश में, समर्थन मिल रहा विदेश में.'

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जमकर तंज कसे. उन्होंने कहा, 'अगर कोई कांग्रेस का सासंद होता तो कोई दलाल टीके चुरा ले जाता. लोगों तक राशन नहीं पहुंचती. राहुल गांधी 15 साल सांसद रहे, उन्हें नहीं पता कि गांव कहां हैं.'

'jराम मंदिर भी बना है चुनावी मुद्दा'
स्मृति ईरानी ने चुनाव प्रचार के दौरान राम मंदिर का भी जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा, 'अगर राहुल गांधी को सत्ता मिलेगी तो वे सु्प्रीम कोर्ट के फैसले को पलट देंगे. आप लोकतंत्र के हनुमान बनें और कांग्रेस की लंका में आग जलाएं.'

राहुल गांधी अमेठी से साल 2004 में पहली बार सासंद चुने गए. साल 2019 में उन्होंने यह सीट गंवा दी. स्मृति ईरानी ने उन्हें 50,000 से ज्यादा वोटों से करारी हार दी. इस बार अमेठी से वे खुद न लड़कर केएल शर्मा को लड़ा रहे हैं, वहीं खुद रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं.