Big Faces Who Lost LS Elections: भाजपा नेता स्मृति ईरानी और के अन्नामलाई, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह उन बड़े नामों में शामिल हैं जो 2024 के चुनाव में हार गए हैं. इनके अलावा, कई अन्य बड़े चेहरे हैं, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इनमें राजीव चंद्रशेखर, महबूबा मुफ्ती, अधीर रंजन चौधरी जैसे नाम शामिल हैं.
- 2019 में राहुल गांधी को हराकर लोकसभा के लिए चुनी गईं भाजपा की स्मृति ईरानी को करारी हार का सामना करना पड़ा. स्मृति ईरानी कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से 1.6 लाख वोटों से हार गईं.
- इंजीनियर से आईपीएस अधिकारी बने अन्नामलाई को भाजपा ने कोयंबटूर सीट से मैदान में उतारा था. उन्हें डीएमके उम्मीदवार गणपति राजकुमार पी से हार का सामना करना पड़ा.
- इसके अलावा, कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह कंगना रनौत से हार गए. हिमाचल की इस सीट पर वोटों का अंतर 74,000 से अधिक था. विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के छह बार के मुख्यमंत्री दिवंगत वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे हैं.
- जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रशीद शेख ने हरा दिया. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 2 लाख से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा.
- जम्मू-कश्मीर की एक और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मियां अल्ताफ़ अहमद से 2.8 लाख से ज़्यादा वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
- तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर हुए चुनावी मुकाबले ने भी सबका ध्यान खींचा. कांग्रेस के शशि थरूर का मुकाबला भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर से था. थरूर ने 16,000 से अधिक वोटों से जीत दर्ज की.
- केरल में भाजपा नेता अनिल एंटनी को कांग्रेस प्रत्याशी एंटो एंटनी से हार का सामना करना पड़ा. अनिल एंटनी कांग्रेस के सीनियर नेता ए.के. एंटनी के बेटे हैं.
- केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा से 34,329 से अधिक मतों से हार का सामना करना पड़ा.
- सीनियर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी क्रिकेटर से राजनेता बने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार यूसुफ पठान से बहरामपुर में 85,022 मतों से हार गए.
- छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव में भाजपा के संतोष पांडे से 44,000 से अधिक मतों से हार गए.
- पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व प्रमुख दिलीप घोष बर्धमान-दुर्गापुर में तृणमूल कांग्रेस के कीर्ति आजाद से 1,37,981 मतों से हार गए.
- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे और कांग्रेस नेता नकुल नाथ छिंदवाड़ा में भाजपा के बंटी विवेक साहू से 1.1 लाख से अधिक मतों से हार गए.
- महाराष्ट्र में भाजपा की नवनीत राणा कांग्रेस के बलवंत बसवंत वानखड़े से 19,731 मतों से हार गईं.