menu-icon
India Daily
share--v1

EVM में आगजनी से लेकर बंगाल में पुलिस और वोटर्स के बीच हुई भिड़ंत तक, जानें तीसरे चरण के मतदान में क्या-क्या हुआ?

तीसरे चरण के वोटिंग प्रतिशत से बीजेपी के खेमे में मायूसी के बादल गहरा सकते हैं, क्योंकि दूसरे सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्य महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान हुआ है.

auth-image
India Daily Live
 Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज (7 मई) को खत्म हो गया. तीसरे चरण के तहत 11 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव जैसे कई कद्दावर नेता मैदान में थे.

पहले दो चरण से भी कम हुई वोटिंग

पहले दो चरण में वोटिंग प्रतिशत गिरने के बाद भाजपा सहित सभी पक्ष-विपक्ष की नजर तीसरे चरण के वोटिंग प्रतिशत पर थी. तीसरे चरण वोटिंग प्रतिशत ने शायद भाजपा को और ज्यादा निराश कर दिया होगा क्योंकि इस चरण में पहले दो चरणों से भी कम वोटिंग हुई है. पहले चरण में वोटिंग प्रतिशत 66.14, दूसरे चरण में 66.71 रहा जबकि तीसरे चरण में यह 60.68 प्रतिशत ही रहा. 

साल 2019 से वोटिंग प्रतिशत की तुलना करें तो उस साल पहले चरण में 69.96%, दूसरे चरण में 70.09% और तीसरे चरण में 66.89% वोटिंग हुई थीं.

राज्यवार कहां कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
असम-               74.86

बिहार-               56.01
छत्तीसगढ़          66.87
दमन दीव, दादरा नगर हवेली    65.23
गोवा                 72.52
गुजरात             55.22
कर्नाटक           66.05
मध्य प्रदेश        62.28
महाराष्ट्र            53.40
उत्तर प्रदेश       55.13
पश्चिम बंगाल     73.93

महाराष्ट्र में कम वोटिंग बीजेपी के लिए खतरा?

  • असम में सबसे अधिक 75% मतदान हुआ. वहीं सबसे कम मतदान 53% महाराष्ट्र में हुआ.
  • पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भाजपा प्रत्याशी और टीएमसी समर्थक के बीच झड़प हुई.
  • यूपी के संभल में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया जिसमें कुछ लोग घायल हुए.
  • पीएम मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला. इस दौरान उनके साथ अमित शाह भी मौजूद रहे.
  • पीएम मोदी ने जनता से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की.
  • भीषण गर्मी को देखते हुए उन्होंने लोगों से खूब सारा पानी पीने को भी कहा.

वोटिंग करने आए युवक ने EVM में लगा दी आग
तीसरे चरण के मतदान के दौरान महाराष्ट्र के एक मतदान केंद्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया.

महाराष्ट्र के सोलापुर के सांगोला तालुका में एक मतदाता ने मतदान के दौरान ईवीएम मशीन को जलाने की कोशिश की. मतदाता ने पेट्रोल डालकर ईवीएम को जलानेकी कोशिश की हालांकि समय रहते आग को बुझा दिया गया. आग लगने से ईवीएम मशीन थोड़ी काली पड़ गई लेकिन बाकी मशीनों को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस घटना के बाद मतदान प्रक्रिया थोड़ी बाधित जरूर हुई लेकिन उसके बाद फिर से मतदान प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया.