menu-icon
India Daily

राम मंदिर के बाद सीता मंदिर का वादा, अमित शाह ने बिहार की रैली में किया ऐलान

सीतामढ़ी सीट पर पांचवें चरण में 25 तारीख को मतदान होना है. 2019 में भाजपा नीत एनडीए ने बिहार की 40 सीटों में से 39 सीटें जीती थीं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Amit Shah Sitamarhi Rally

राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा करने के बाद अब भाजपा ने जनता से सीता माता का मंदिर बनवाने का वादा किया है. गुरुवार को बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि भारतीय जनता पार्टी बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता मंदिर का निर्माण कराएगी.

अब केवल सीता माता का मंदिर बनवाने का काम रह गया है

अमित शाह गुरुवार को बिहार के सीतामढ़ी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'हम. बीजेपी वाले वोट बैंक से नहीं डरते.' पीएम मोदी ने अयोध्या में रामलला का मंदिर बनवाया. अब माता सीता की जन्मस्थली पर उनका एक भव्य मंदिर बनवाने का काम रह गया है. राम मंदिर से खुद को दूर रखने वाले इस काम को पूरा नहीं कर सकते. अगर माता सीता के जीवन जैसा आदर्श मंदिर बनवा सकता है तो वो नरेंद्र मोदी हैं, बीजेपी है.' बता दें कि सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण के तहत 20 मई को चुनाव होंगे.

मिट्टी के बर्तन से जन्मी थीं मां सीता

हिंदू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम की पत्नी सीता मिट्टी के एक बर्तन से उस समय जन्मी थी जब राजा जनक सीतामढ़ी के पास कहीं खेत में हल चला रहे थे.

बेटे को सीएम बनाने के लिए कांग्रेस की गोद में बैठ गए लालू
रैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) मुखिया लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि सत्ता की राजनीति के लिए और अपने बेटे को सीएम बनाने के लिए लालू उस कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए जिसने अपना पूरा जीवन पिछड़ों और अति पिछड़ों का विरोध करने में बिताया है. बिहार को आज जंगलराज की नहीं विकासराज की जरूरत  है. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार में 40 में से 39 सीटें जीती थीं.