राम मंदिर निर्माण का वादा पूरा करने के बाद अब भाजपा ने जनता से सीता माता का मंदिर बनवाने का वादा किया है. गुरुवार को बिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि भारतीय जनता पार्टी बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता मंदिर का निर्माण कराएगी.
अब केवल सीता माता का मंदिर बनवाने का काम रह गया है
अमित शाह गुरुवार को बिहार के सीतामढ़ी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'हम. बीजेपी वाले वोट बैंक से नहीं डरते.' पीएम मोदी ने अयोध्या में रामलला का मंदिर बनवाया. अब माता सीता की जन्मस्थली पर उनका एक भव्य मंदिर बनवाने का काम रह गया है. राम मंदिर से खुद को दूर रखने वाले इस काम को पूरा नहीं कर सकते. अगर माता सीता के जीवन जैसा आदर्श मंदिर बनवा सकता है तो वो नरेंद्र मोदी हैं, बीजेपी है.' बता दें कि सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण के तहत 20 मई को चुनाव होंगे.
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah at his public meeting in Bihar's Sitamarhi says, "We, the BJP don't get scared of the 'vote bank'. PM Modi has built the temple of Ram Lalla in Ayodhya now the work that is left is to build a great memorial at the birthplace of Ma Sita.… pic.twitter.com/nQJACKef9v
— ANI (@ANI) May 16, 2024
मिट्टी के बर्तन से जन्मी थीं मां सीता
हिंदू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम की पत्नी सीता मिट्टी के एक बर्तन से उस समय जन्मी थी जब राजा जनक सीतामढ़ी के पास कहीं खेत में हल चला रहे थे.
बेटे को सीएम बनाने के लिए कांग्रेस की गोद में बैठ गए लालू
रैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) मुखिया लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि सत्ता की राजनीति के लिए और अपने बेटे को सीएम बनाने के लिए लालू उस कांग्रेस की गोद में जाकर बैठ गए जिसने अपना पूरा जीवन पिछड़ों और अति पिछड़ों का विरोध करने में बिताया है. बिहार को आज जंगलराज की नहीं विकासराज की जरूरत है. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार में 40 में से 39 सीटें जीती थीं.