menu-icon
India Daily
share--v1

Mileage Scooters : माइलेज के मामले में अव्वल हैं ये 5 स्कूटर्स, कीमत जानकर हो जाएंगे खुश

Mileage Scooters: पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए आजकल हर कोई अच्छा माइलेज देने वाला टूव्हीलर खरीदना चाहता है. अब बाजार में कई ऐसे स्कूटर मौजूद हैं जो माइलेज के मामले में काफी अव्वल हैं. इनकी कीमत भी ज्यादा अधिक नहीं है. 

auth-image
India Daily Live
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid

Mileage Scooters: भारतीय बाजार में टू-व्हीलर्स की मांग हमेशा से ही बढ़ी रहती है, लेकिन आजकल पेट्रोल के दाम को देखते हुए लोग सिर्फ ज्यादा माइलेज देने वाले टू-व्हीलर्स की ओर अट्रैक्ट हो जाते हैं. जब भी हम कोई टू-व्हीलर लेने जाते हैं तो हमारा सबसे ज्यादा ध्यान ही इस बात पर होता है कि वह 1 लीटर पेट्रोल में कितना चलेगी.

ग्राहकों की इसी मांग को समझते हुए अब कंपनियां भी ज्यादा माइलेज देने वाले टू-व्हीलर्स बनाने लगे हैं. ऐसे में हम आपको 5 ऐसे स्कूटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जो छप्परफाड़ कर माइलेज देते हैं. 

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid

Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid स्कूटर 125 CC इंजन के साथ आता है. भारत में इसकी कीमत 86,300 से 97,700 रुपये तक है. कंपनी के अनुसार यह स्कूटर 71.33 KMPLका माइलेज देता है. इसमें आपको फ्रंट पर डिस्क ब्रेक और पीछे वाले टायर में ड्रम ब्रेक मिलता है. इसका वजन 98 किलो है. इसमें 5.2 लीटर कैपेसिटी वालाा फ्यूल ट्रैंक है. इसके अभी 5 वैरिएंट्स उपलब्ध है और यह 12 कलर्स में आता है. 

Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid
Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid 

 

यह स्कूटर भी 125CC इंजन की क्षमता के साथ बाजार में उपलब्ध है. इसकी भारतीय बाजार में कीमत 80,035 से 93,690 है. कंपनी के अनुसार यह एक लीटर में 68.75 KMPl का माइलेज देता है. इसका वजन 99 किलो हैं और फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 5.2 लीटर है. यह 5 वैरिएंट्स और 14 कलर्स में उपलब्ध है. इसमें भी फ्रंट ब्रेक डिस्क हैं और रियर में ड्रम ब्रेक का ऑप्शन दिया गया है. 

Hero Maestro Edge 125

Hero Maestro Edge 125
Hero Maestro Edge 125

हीरो कंपनी का मैस्ट्रो एज 125 स्कूटर का माइलेज कंपनी के अनुसार 65kmpl है. इसकी कीमत 77,896 से शुरू होकर 86,766 रुपये तक जाती है. इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 124.6 सीसी का इंजन दिया गया है. यह 9.1 पीएस की पावर और 10.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. 

TVS Jupiter

tvs jupitar
tvs jupitar tvs jupitar

ज्यादा माइलेज देने वाले स्कूटर्स में एक नाम TVS Jupiter का भी आता है. इसमें 110सीसी का इंजन दिया गया है. कंपनी का इसका माइलेज 63 किमी प्रति लीटर का बताती है. इसका एक्स शोरूम प्राइस 73, 240 रुपये से शुरू होता है, जो 84,468 रुपये तक जाता है. इसमें इंटेलीगो आइडल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन के साथ आता है. यह इंजन आइडलिंग के दौरान बेकार में ईंधन का जलने से रोकता है.

Honda Activa 125

honda activa 125
honda activa 125

इसका इंजन 124CC का है और भारतीय बाजार में इसकी कीमत 80,684 से 89,857 रुपये है. कंपनी के अनुसार यह 1 लीटर में 60 किमी तक जाती है. इसका वजन 109 किलो और इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक व रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. इस स्कूटर की फ्यूल टैंक 5.3 लीटर की कैपेसिटी का है. इसके मार्केट में 4 वैरिएंट्स उपलब्ध हैं और यह 5 कलर में आता है.