Viral Video: देश के स्वास्थ्य मंत्री के पास तमाम तरह के काम होते हैं. ऊपर से चुनावी साल है तो कार्यक्रम और व्यस्त होंगे, लेकिन इसे बीच देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया क्रिकेट के मैदान पर पहुंचे. ट्रैक पैंट और टी-शर्ट पहनकर उन्होंने क्रिकेट खेला.
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को गुजरात के पोरबंदर के एक फील्ड में स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेलते देखा गया. 51 साल के मंडाविया पोरबंदर से अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. संसद में साइकिल चलाकर जाने वाले मंत्री को काली टी-शर्ट पहने आउटफील्ड में गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण करते देखा गया.
वायरल वीडियो में मांडविया कमाल की गेंदबाजी करते देखे गए. मंत्री जी बाएं हाथ से कलदीप यादव की तरह गेंदबाजी करते देखे गए. रनअप के साथ छलांग लगाकर गेंद को फेंका.
#WATCH | Union Health Minister and BJP leader Mansukh Mandaviya plays cricket with locals in Porbandar, Gujarat.
(Source: Manshukh Mandaviya's Office) pic.twitter.com/gdfTorBABr— ANI (@ANI) March 29, 2024Also Read
मनसुख मंडाविया ने 2002 में गुजरात में सबसे कम उम्र के विधायक बनकर इतिहास रचा. 2012 में वह गुजरात से राज्यसभा के सदस्य बने. 2016 में, उन्होंने सड़क परिवहन, राजमार्ग, जहाजरानी और रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री की भूमिका निभाई. वह 2018 में राज्यसभा के लिए फिर से चुने गए.